LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: यूपी विधानसभा में CRPC संशोधन विधेयक पेश,गंभीर महिला अपराधों में नहीं होगी अग्रिम जमानत

LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 22 September 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 22 September 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • गौतमबुद्ध नगर: 23 सितंबर को 1 से 8 तक की कक्षाओं की छुट्टी
    जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर 23 सितंबर को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे. मौसम विभाग के भारी बारिश पर जारी अलर्ट को देखते हुए डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा यह जानकारी दी गई है. 

  • लखनऊ: लेवाना होटल अग्निकांड मामले में एलडीए की खिंचाई
    राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और अग्निशमन विभाग को आड़े हाथों लिया है. दोनों की कार्रवाई व जवाब से असंतुष्ट कोर्ट ने खुली अदालत में कहा कि जिम्मेदारों की नाकामी के चलते लेवाना सुइट्स जैसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनमें लोगों की जान चली जाती है. हम जमीन पर ठोस कार्रवाई चाहते हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडरों को मिली पहचान
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम लाई रंग. प्रदेश में अब तक 63 ट्रांसजेंडरों को मिला पहचान पत्र. 186 अन्य को भी जल्द मिलेगा पहचान पत्र. किन्नरों को पहचान पत्र दिलाने का चल रहा अभियान. ट्रांसजेंडरों को मुफ्त शिक्षा और उपचार की सुविधा मिलेगी.

  • लखनऊ: अलग-अलग जनपदों में लगेंगे पेप्सिको के प्लांट
    गोरखपुर सहित चित्रकूट, अमेठी और प्रयागराज में स्थापित होंगे पेप्सिको के प्लांट. 3,740 करोड़ के कुल निवेश से 5,650 रोजगार सृजन की संभावना. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के नरखता ग्राम में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड को फास्ट-ट्रैक मोड के माध्यम से 45 एकड़ भूमि आवंटित की गई.

  • लखनऊ: यूपी विधानसभा में CRPC संशोधन विधेयक पेश
    यूपी सरकार ने विधानसभा में CRPC संशोधन विधेयक पेश किया है. गंभीर महिला अपराधों में नहीं होगी अग्रिम जमानत. बढ़ते महिला अपराध पर सरकार का सख्त कदम. कुछ मामलों में सजा बढ़ाने का भी प्रस्ताव पास. निजी संपत्ति क्षति वसूली संशोधन विधेयक पास. यूपी विधानसभा में यूपी लोकपाल विधेयक भी पास.

     

  • प्रयागराज: पीएफआई कनेक्शन खंगालने में जुटी एटीएस की टीम
    संगम नगरी प्रयागराज में एटीएस की टीम सक्रिय. पीएफआई कनेक्शन खंगाल रही है एटीएस की टीम. शहर के करैली, खुल्दाबाद और अटाला इलाके में एटीएस की नजर. गोपनीय तरीके से एटीएस इन इलाकों में चला रही है सर्च ऑपरेशन. पहले भी संवेदनशील रहा है करैली, खुल्दाबाद और अटाला इलाका. जून महीने में अटाला इलाके में भारी हिंसा और बवाल हुआ था. करीब सालभर पहले एटीएस ने करैली इलाके से जीशान नाम आतंकी को किया था गिरफ्तार. दोनों घटनाक्रम में पीएफआई की भूमिका की बात आई थी सामने.

  • लखनऊ: फर्जी सीओ और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
    गाजीपुर पुलिस ने एक फर्जी सीओ को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पीजीआई साउथ सिटी निवासी प्रियांशु खुद को सीओ बताकर लोगों के साथ ठगी करता था. आरोपी के पास से लाल और नीली बत्ती लगी मारुति डिजायर गाड़ी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी सीओ बता कर लोगों के गैरकानूनी काम करवाता था. प्रियांशु के साथ ड्राइवर जावेद आलम भी गिरफ्तार किया गया है. 

  • लखनऊ: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
    उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 25 लाख लाख रूपये बताई जा रही है. एसटीएफ ने मुकेश यादव को जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से 100 किलोग्राम गांजा , एक कंटेनर ट्रक,मोबाइल फोन,आधार कार्ड समेत नगदी बरामद की गई है.

  • मैनपुरी के तेज आवाज के साथ SP आवास पर गिरी बिजली 
    मैनपुरी: तेज आवाज के साथ SP आवास पर बिजली गिरी है. जिसके चलते आवास पर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए. कई कंप्यूटर और प्रिंटर के आलावा अन्य सामान भी खराब हो गए.  SP आवास पर बिजली गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया. 
    SP कमलेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर आवास का निरीक्षण किया. फुंके हुए उपकरणों को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये हैं. फर्दपुर रोड स्थित SP आवास की घटना है. 

  • सांसद मेनका गांधी ने लंपी वायरस को लेकर जारी किया वीडियो 
    सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लंपी वायरस से प्रभावित गाय का ना दूध पीएं और ना ही मिठाई खाएं. यह बीमारी बड़ी संख्या में कई प्रदेश में दुधारू पशुओं में फैली है. सांसद ने डेयरी संचालकों को हिदायत दी है कि इस रोग से प्रभावित गाय के दूध की बिक्री ना करें. नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के बाबत सांसद मेनका गांधी ने वीडियो जारी किया है.  

     

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को दी जमानत
    श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाई कोर्ट ने बदसलूकी मामले में श्रीकांत त्यागी को जमानत दे दी है. जिला न्यायालय से जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद आज श्रीकांत त्यागी की जमानत मंजूर कर ली. 

  • मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया शासन के वक्फ बोर्ड की संपत्ति के सर्वे के फैसले का स्वागत
    यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के फैसले कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सर्वे कराए जाने को लेकर देवबंद मुस्लिम राष्ट्रीय जिला संयोजक, राव मुशर्रफ अली पुंडीर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सर्वे करने जो टीम आएगी सभी मुसलमान भाई उस टीम का सहयोग करें.

  • शामली: चौकी चौसाना में लॉकअप में बंद दो बदमाश फरार
    शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौकी चौसाना के लॉकअप से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूट की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार किया था. पुलिस अब उक्त मामले में आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई कर रही है. 

     

  • विधानसभा में बैक डोर से भर्तियों पर बोले सीएम धामी
    विधानसभा में बैक डोर से भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भर्तियों की जांच चल रही है. विधानसभा की भर्तियों में कुछ गड़बड़ी हुई है. जैसे ही मामला सामने आया विधानसभा अध्यक्ष से इस पूरे बारे में बात की. तत्काल विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने का अनुरोध किया. जांच में जो दोषी पाए जाते हैं या अगर गलत तरीके से भर्तियां हुई है, तो ऐसी भर्तियों को निरस्त किया जाना चाहिए. 

  • इटावा: बलात्कारी मौलाना जारसीज को 13 साल की हुई सजा
    वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई मौलाना को सजा. जज नीरज श्रीवास्तव ने मौलाना को सुनाई सजा. 10 साल को कठोरतम सजा के साथ 10 हजार का लगाया गया जुर्माना. युवती ने मैलाना पर लगाया था शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप. युवती का रेप कर मौलाना ने बनाया था अश्लील वीडियो.

  • वाराणसी: जिला अदालत में पूरी हुई सुनवाई, अगली तारीख 29...
    मुस्लिम पक्ष के 8 सप्ताह की मांग को कोर्ट ने किया खारिज, मुस्लिम पक्ष ने लिखित आपत्ति की दाखिल. रूल 1/10 के तहत पक्षकारों पर भी नहीं जारी हुआ आदेश अब 29 को होगा इसपर फैसला. हिन्दू पक्ष ने अदालत में दाखिल की एक नई याचिका, याचिका में कार्बन डेटिंग की मांग. हिंदू पक्ष की याचिका में ज्ञानवापी में मिले साक्ष्यों की गई कार्बन डेटिंग की मांग पर कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को जारी किया नोटिस.

  • अयोध्या में बना लता मंगेशकर चौक, लगाई गई वीणा
    अयोध्या में लता मंगेशकर चौक लगभग बनकर तैयार हो चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 28 सितंबर लता मंगेशकर जी की जयंती के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौराहे का उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए चौराहे के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर 12 मीटर लंबे वीणा को लगाए जाने के लिए अथक प्रयास के बाद खड़ा कर दिया गया इस दौरान बताया जा रहा है कि चौराहे के ऊपर से क्रश की हुई हाईटेंशन तार के कारण कुछ जनपदों की बिजली भी प्रभावित रही और 14 टन से बनी 12 मीटर लंबी वीणा को लगाया गया है. 

  • कानपुर देहात: विद्यालय में भेदभाव पर हुआ बवाल
    विद्या के मंदिर में भेदभाव और छुआ-छूत का बीज अंकुरित होने पर हुआ बवाल. अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया समझाने का प्रयास. अध्यापक ने भी विद्यालय में चल रहे भेदभाव की खोली पोल. शिक्षा विभाग को सवालों के घेरे में किया खड़ा.

  • Allahabad University: फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों को मिला प्रोफेसर का साथ
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. छात्र फीस चार गुना वृद्धि वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं विश्विद्यालय प्रशासन भी अपने फैसले पर अडिग है. छात्रों के फीस वृद्धि आंदोलन को आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ विक्रम का भी समर्थन मिला है. प्रोफेसर विक्रम ने आज छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि विश्विद्यालय प्रशासन को फीस वृद्धि वापस लेना चाहिए. छात्र हितों को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. प्रोफेसर विक्रम ने कहा कि इस लड़ाई में वह छात्रों के साथ है, इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े. लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगे.

  • बरेली: रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में छात्रों की जान से हो रहा खिलवाड़
    बॉयज़ हॉस्टल में खाने में निकली छिपकली. बच्चों ने जमकर किया हंगामा. इस लापरवाही से जा सकती थी बच्चों की जान. बच्चों ने सोशल मीडिया पर छिपकली के फोटो किये वायरल. यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश.

  • मऊ: मुख्तार अंसारी को सजा होने पर सरकार का धन्यवाद 
    मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार के खिलाफ पैरोकार अशोक सिंह ने मुख्तार अंसारी को फांसी की सजा की उठाई मांग.
    वर्ष 2009 में मन्ना सिंह की फिल्मी स्टाइल मे हुई थी हत्या. मन्ना सिंह के बड़े भाई हैं अशोक सिंह. पीड़ित परिवार ने CM योगी और सरकार कोर्ट का दिया धन्यवाद. दिवंगत मन्ना सिंह की पत्नी ने भी सीएम योगी को दिया धन्यवाद.

  • ऋषिकेश: गौ वंशों पर हो रही लंपी वायरस बीमारी से पशुपालक भयभीत 
    गौ वंशों में हो रही ये बीमारी स्किन में होने वाली बीमारी है, जिससे उनके पूरे शरीर पर दाने उभर रहे हैं और बाद में मौत हो रही है. ऋषिकेश के आसपास के ग्रामीण इस बीमारी से काफी परेशान हैं. ऋषिकेश के साथ साथ आसपास के डाइवला, रानीपोखरी, सहित अन्य इलाकों आजकल ज्यादा देखने को मिल रही है. ऋषिकेश की बात करें तो 300 से ज्यादा गौ वंशों में बीमारी हो चुकी है जबकि 5 गौ वंश की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी लगभग इतनी ही संख्या में लंपी बीमारी फैल चुकी है.

  • योगी सरकार में महिलाएं अब रात को घर से निकलने से नहीं डरती: सरोजनी अग्रवाल विधायक
    आज का दिन महिलाओं के नाम है. अब प्रदेश में महिलाएं रात को घर से निकलने से नहीं डरती सोच रात में अब नहीं जाना पड़ता. टॉयलेट बन गया है. अब महिला सशक्तिकरण पर बात हो रही है. महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. हमारा मिशन शक्ति का कार्यक्रम चल रहा है. अब महिला किसी से कम नहीं हैं. आज का दिन महिलाओं के नाम है और यह हमारे लिए गर्व का विषय है.

  • औरैया:बारिश से जन जीवन प्रभावित
    औरेया: 24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव में हालात खराब दिखाई दे रहे हैं. कई गांव तालाब में तब्दील हो चुके हैं. औरैया जनपद जिले के जसवन्तपुर गांव में तो सारकारी स्कूल तालाब बन चुका है. 

  • देहरादून: कैबिनेट विस्तार की अटकलों से बीजेपी का इनकार
    देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा यूं तो पूरी तरह से प्रदेश के विकास के मुद्दे से जुड़ा रहा है , जिसमें की किसाऊ बांध परियोजना से लेकर अन्य 10 परियोजनाओं का मुद्दा अहम रहा है साथ ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान पुलिस के आधुनिकीकरण व दैवीय आपदा के मुद्दे पर बातचीत रही है, लेकिन उनकी इस मुलाकात के सियासी मायने भी टटोल ले जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा हुई है की जल्द टीम धामी का विस्तार हो सकता है और धामी कैबिनेट में खाली पड़ी तीन सीटें भरी जा सकती हैं. हालांकि बीजेपी इस तरह की चर्चा से साफ इंकार कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है की तीन खाली सीटों को भरे जाने का निर्णय पार्टी शीर्ष नेतृत्व व सीएम पुष्कर धामी को करना है , लेकिन मौजूदा वक्त में इस तरह की चर्चाएं बिल्कुल भी नहीं है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा पूरी तरीके से प्रदेश के विकास से जुड़ा रहा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर पूरी तरीके से विराम लगाते हुए कहा है कि फिलहाल इस तरह का कोई भी विषय नहीं है. 

     

  • NIA Raid PFI : यूपी में 8 शहरों में एनआईए ने पीएफआई ठिकानों पर की रेड

    एनआईए ने पीएफआई के 100 से ज्यादा ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की. इसमें आठ इलाके उत्तर प्रदेश के हैं. यूपी में बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच और वाराणसी में भी एनआईए रेड हुई है. 

  • UP Vidhasabha में सीएम योगी ने महिला सम्मान में संस्कृत श्लोक पढ़ा

    UP Monsonn Session : यूपी विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष सत्र के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरुआती वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा, प्रदेश में 1584 थाने हैं, जिनमें महिला डेस्क बनाई गई हैं. महिला बीट का गठन किया गया है. 3195 एंटी रोमियो स्कॉयड बनाए गए हैं. राज्य आजीविका मिशन में 66 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. 45 लाख परिवारों को आवास दिया गया है, जिससे महिलाएं जुड़ी हैं. कन्या सुमंगल योजना की शुरुआत की गई है. 

  • UP Monsoon Session : महिला स्पेशल डे पर सभी विधायकों को टैबलेट की सौगात

    Women Special Session : स्पीकर सतीश महाना ने ऐलान किया कि न केवल महिला विधायकों बल्कि सभी विधायकों के लिए स्पेशल लंच आज विधानसभा की ओर से दिया जाएगा.सभी विधायकों को आज विधानसभा सत्र के बाद टैबलेट भी दिया जाएगा

  • अखिलेश यादव ने की सीएम योगी की तारीफ 

    UP Assembly Session : अखिलेश यादव ने महिलाओं के खिलाफ हेट क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की मांग की.उन्होंने विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण की मांग भी की.विधानसभा में बेहतर चाय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की.

  • कानपुर में भतीजे ने चाचा को मारी गोली
    कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में घर के बाहर बैठे अधेड़ को भतीजे ने तमंचे से गोली मार दी.  सिर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी ले गई, जहां प्डाक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

    आपको बता दें कि रसूलपुर गांव के लहने वाला सुनील सिंह चौहान 2009 में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र से बच्चे के अपहरण के मामले में जेल गया था. 15 अगस्त को ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. बुधवार शाम उनका पड़ोस में रहने वाले पारिवारिक भतीजे प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू के साथ शराब के नशे में विवाद हुआ था. 

    आरोप है कि इस दौरान गुड्डू ने जान से मारने की धमकी दी थी. गुरुवार सुबह सुनील सिंह नित्य क्रिया के बाद घर के सामने हैंडपंप के पास बने चबूतरे पर बैठे थे. इस बीच गुड्डू सिंह ने तमंचे से चाचा के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया, जिसके बाद गम्भीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहीं मौके पर थाने की पुलिस के साथ आलाधिकारी भी पहुंचे. एसपी आउटर तेज स्वरूप ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. 

  • यूपी विधानसभा में महिला विशेष सत्र का आगाज, स्पीकर ने दी बधाई 
    यूपी विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. मानसून सत्र में महिला विधायकों तीन मिनट तक सत्र में बोलने का मौका मिलेगा.इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी की महिला विधायक अपनी बात रखेंगी. 

  • लखीमपुर खीरी में शराबी युवक ने की मारपीट
    लखीमपुर खीरी: नीमगांव थाना इलाके में एक शराबी युवक ने जमकर सड़क पर हंगामा किया, लिफ्ट लेने के लिए पहले तो उसने कार को रोकना चाहा जब उस में असफल रहा तो उसने लखीमपुर खीरी की तरफ स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही बस को जबरन रोका और बस पर सवार होने की कोशिश की. जब कंडक्टर ने इसका विरोध किया मामला बढ़ते देख बस का ड्राइवर भी मौके पर आ गया और दोनों में खींचतान शुरू हुई. खींचतान में बस के ड्राइवर की शर्ट भी फट गई जैसे तैसे बच्चों से भरी बस के ड्राइवर कंडक्टर ने बस से शराबी युवक को निकाल कर बाहर किया. वहां से पीछा छुड़ाकर निकल गए. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

  • आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
    कानपुर: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत. मृतक महिला खेतों में मवेशियों को चारा लेनें गयी थी. मौत सूचना से परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. 

  • यूपी वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जांच पर शफीकुर्रहमान बर्क ने BJP पर भड़के
    संभल: यूपी वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जांच पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने  इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद बर्क ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को जनता की रोटी, कपड़ा ,मकान  और बेरोजगारी की समस्या को दूर करने की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ मुस्लिमों को परेशान करने के काम में लगी हुई है. 

  • यूपी समेत 10 राज्यों में PFI फंडिंग को लेकर 110 जगह छापेमारी
    NIA की केरल, तमिलनाडू, यूपी समेत 10 राज्यों में PFI फंडिंग को लेकर 110 जगह छापेमारी जारी है. देर रात शुरु हुई छापेमारी में अब तक करीब 100 को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े 9 लोगों को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया.

     

  •  बारिश के चलते कच्चा मकान ढहा
    हमीरपुर: कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया. दीवार के नीचे दबकर महिला की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने मिलकर दबी महिला को निकाला. दीवार के नीचे दबी महिला की मौके पर हुई. मौत मामला मुस्करा कस्बे के कछवात मुहल्ले का है.
  • गोरखपुर में सीएम योगी
     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. Cm Yogi विकास कार्य व कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.प्रसिद्ध गृहस्थ संत नित्यलीलालीन भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार की तपोभूमि गीता वाटिका स्थित भाईजी के 130वें जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री.
  • कानपुर-आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत 
    मृतक महिला खेतों में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं. मौत सूचना से परिवार में पसरा मातम. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेजा. पोस्टमार्टम के लिए घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के किरांव गाँव की घटना.
  • इटावा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान 
    दीवार गिरने से हुई जनहानि पर सीएम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है. डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश जारी किए.  सभी घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

  • केशव मौर्या डिप्टी ने साधा निशाना
    वक़्फ़ की संपत्तियों की सर्वे हो रहा हैं तो दूसरे दल जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. गरीब मुसलमानों का भला नहीं चाहते वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के मुख्यमंत्री से बात हुई है हमारी सरकार गरीबों को लेकर आगे बढ़ रही है .केशव मौर्या का बयान- ओवैसी और उनसे जुड़े लोग कभी भी गरीब मुसलमानों का भला नहीं चाहते. जांच होने दीजिए सब कुछ सामने आ जाएगा.  कुछ भूमाफिया किस्म के लोग वक्त की और मदरसों की संपत्तियों पर कब्जा करने से पहले मदरसों की जांच की और संपत्तियों की जांच होगी और सबकुछ साफ हो जाएगा.

     

  • VARANASI ज्ञानवापी मामले में 16 लोगों के पक्षकार बनने की अर्जी पर होगी सुनवाई. 
    दोपहर 2 बजे से जिला अदालत में जिला जज डॉ. ए.के. विश्वेश करेंगे मामले की सुनवाई.केस की पोषणीयता पर अदालत के फैसले के बाद पहली बार होगी सुनवाई.मुस्लिम पक्ष ने मामले पर अपनी दलीलों के लिए 8 सप्ताह का कोर्ट से मांगा है वक्त.हिन्दू पक्ष WS के तहत ज्यादा समय न देने का कोर्ट में लिखित आपत्ति करेगा दाखिल.कल कोर्ट से कमीशन की बची हुई कार्यवाही को दोबारा कराने की हिन्दू पक्ष करेगा मांग.

     

  • आजमगढ़: हरिहरपुर घराने के युवा कलाकार की हत्या का आरोपी मोनू यादव मुठभेड़ में घायल
    वेदेंद्र शर्मा /आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कंधरापुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर घराने (Hariharpur gharana) के रहने वाले युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरिहरपुर घराने को सरकार ने बढ़ावा देने के लिए बहुत योजनाओं को लागू किया है. यानी सरकार की सीधी नजर हरिहरपुर घराने पर है. ऐसे में उस घराने के एक युवक की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई. आदर्श मिश्रा के हत्यारों की तालाश तेज करते हुए एक आरोपी मोनू यादव को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से अवैध असलहा, कारतूस व खोखा बरामद किया गया है. 

     

  • पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे जयवीर सिंह
    उत्तर प्रदेश-CM योगी की तरफ़ से आज दिल्ली में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

  • मानसून विधान सभा सत्र का चौथा दिन होगा
    मानसून विधान सभा सत्र का आज चौथा दिन है. इतिहास में पहली बार महिला विधान सभा सत्र क लिए 1 दिन रखा गया है. ये नारीशक्ति को इंगित करेगा .

     

  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन
    उत्तराखंड :2 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का आयोजन देहरादून में होगा. इसमें इंडिया लीजेंडस और इंग्लैंड ने लीजेंड के बीच मैच होगा.

     

  • बारिश का पूर्वानुमान जारी
    उत्तराखंड :मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. चमोली बागेश्वर अल्मोड़ा जैसे शहरों में बारिश हो सकती है. 

     

  • देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के कार्यक्रम
    आज सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए होंगे रवाना 
    सुबह 9:35 बजे पर पहुंचेंगे देहरादून
    सुबह 10:30 बजे सचिवालय में बद्रीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में करेंगे प्रतिभाग
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअली पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे
    शाम 7:00 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इंडिया लीजेंड्स क्रिकेट मैच देखने जाएंगे.

     

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम/भ्रमण-22 सितंबर
    उत्तरप्रदेश विधानसभा कार्यवाही में सहभागिता-11 बजे से
    भ्रमण कार्यक्रम/मथुरा
    1.25 बजे- प्रस्थान, अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ
    2.05 बजे- आगमन,खेरिया एयरपोर्ट आगरा
    2.25 बजे- आगमन,हेलीपैड दीनदयाल धाम,फरह,मथुरा
    2.30 बजे से 3.30 तक- पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति द्वारा आयोजित मेला व ग्राम्य विकास प्रदर्शनी में सहभागिता-फरह,मथुरा
    3.35 बजे- प्रस्थान हेलीपैड,फरह,मथुरा
    3.55 बजे- प्रस्थान,खेरिया एयरपोर्ट, आगरा
    4.35 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

     

  • पीएम मोदी केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों का करेंगे वर्चुअल निरीक्षण

    ​देहरादून केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री वर्चुअल निरीक्षण करेंगे.देहरादून से मुख्य सचिव व पर्यटन विभाग के अधिकारी भी जुड़ेंगे. केदारनाथ धाम में इस वक्त दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. पहले भी ड्रोन के जरिये पीएम मोदी केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों का जायजा लेते रहे हैं. केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों पर स्वयं पीएमओ नज़र बनाये हुए है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link