LLC 2023 Live Streaming: लीजेंड्स लीग 2023 में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे तूफानी बैटर अपने बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे. देखें लीग का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं.
Trending Photos
LLC 2023 Live Streaming: लीजेंड्स लीग का आगाज 10 मार्च यानी कल से होने जा रहा है. इस सीजन में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे तूफानी बैटर अपने बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे. लीग में तीन टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका फाइनल मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. नीचे देखिए लीजेंड्स लीग का पूरा शेड्यूल, टीम स्क्वॉड और इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख पाएंगे.
कौन-कौन सी टीमें हैं लीग में शामिल
लीजेंड्स लीग में कुल तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन और वर्ल्ड जॉयंट्स की टीम शामिल है. लीग में उन क्रिकेट फैंस दोबारा उन खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे जो इंटरनेशनल किक्रेट को अलविदा कह चुके हैं. इस लिस्ट में भारत के खिलाड़यों की बात करें तो गौतम गंभीर, सुरेश रैना, युसुफ पठान, प्रवीण कुमार, रॉबिन उथप्पा जैसा क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.
लीजेंड्स लीग का फुल शेड्यूल
10 मार्च 2023 को इंडिया महाराजा और एशिया लायन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
11 मार्च 2023 को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स की टीम के बीच मैच होगा.
13 मार्च 2023 को वर्ल्ड जॉइंट्स और एशिया लायन्स की टीम आमने-सामने होंगी.
14 मार्च 2023 को इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स मैच होगा.
15 मार्च 2023 - वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा
16 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स
18 मार्च 2023- दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)
20 मार्च 2023- फाइनल- टेबल की टॉप टीम और एलिमिनेटर की विनर के बीच मैच होगा
मैच की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग को आप कब और कहां देख सकते हैं?
लीजेंड्स लीग के सभी मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से किया जाएगा. आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर जाकर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
इंडिया महाराजा टीम स्क्वॉड
गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. श्रीसंत, अशोक डिंडी, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, परविंदर अवाना, मनविंदर बिस्ला, रितेंदर सिंह सोढ़ी, प्रवीण कुमार, प्रवीण तांबे, स्टुअर्ट बिन्नी.
वर्ल्ड जॉएंट्स टीम स्क्वॉड
ब्रेट ली, मोर्नी निको वॉन विक, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, रिकार्डों पॉवेल, मोंटी पनेसर, केविन ओ ब्रॉयन, टिन बेस्ट, दिनेश रामदीन, जैक कैलिल, हाशिम अमला, ऑरोन फिंच, क्रिस्टोफर मोफू, लेंडल सिमंस, पॉल कॉलिंगवुड.
एशिया लॉयन टीम स्क्वॉड
असगर अफगान, तिलकरत्ने दिलशान, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, दिलहारा फर्नाडो, शाहीद अफरीदी, शोएब अख्तर, उपुल थरंगा, पारस खडगा, तिसारा परेरा, अब्दुल रज्जाक, इसुरू उदाना, मोहम्मद आमिर, नवरोज मंगल, सौहल तनवीर, दिमन घोष.