Kushinagar News: कुशीनगर में पहले शादी के सात फेरे हुए. फिर दुल्हन दूल्हे के घर की जगह प्रेमी के घर पहुंची. जानिए फिर क्या हुआ...
Trending Photos
प्रमोद कुमार/कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज में बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां डूभा गांव के टोला निचलापुर में प्रेम प्रसंग के चलते बड़ा विवाद खड़ा हो गया. शादी के सात फेरे लेने के बाद विदाई के समय दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. हंगामा के बाद दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन लिए बारात लेकर वापस लौट गया. इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.
Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें
दुल्हन ने दूल्हे के घर जाने से किया इनकार
आपको बता दें कि विशुनपुरा थाने के गांव चाफ से गाजे-बाजे के साथ बारात तमकुहीराज के डूभा के टोला निचलापुर में पहुंची थी. सभी बाराती मांगलिक कार्यक्रम और शादी का आनंद ले रहे थे. जलपान करने के बाद जनवाशा की रस्म अदायगी की गई. दोनों पक्ष शादी की अगल रस्में कर बढ़ चले. वहीं, दुल्हन की विदाई के समय चौंकाने वाली बात कह दी. दुल्हन ने दूल्हे के घर जाने से इनकार कर दिया. इससे सभी हैरान रह गए.
बुआ के लड़का दुल्हन का प्रेमी
दरअसल, दुल्हन पक्ष के तरफ से आए हुए सभी मेहमानों खासकर औरतों दुल्हन के ससुराल न जाने से हैरान रह गए. जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने सभी शादी की रस्मों को पूरा किया, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ससुराल न जाने की जिद पर अड़ गई. जब दुल्हन ने कहा मेरा प्रेम प्रसंग बुआ के लड़के से चल रहा हैं, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन ने साफ कहा कि अगर मैं जाऊंगी तो प्रेमी के घर ही जाऊंगी.
Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल
दुल्हन का प्रेमी भी घर छोड़कर फरार हो गया
फिर क्या था घराती और बारातियों में वाद-विवाद काफी बढ़ गया. विवाद को निपटाने के लिए गांव के लोगों और ग्राम प्रधान ने पंचायत की. इसके बाद वर पक्ष सारा सामान वापस लेकर बैरन वापस लौट गए. वहीं, लड़की के घर वालों ने लड़की के जीद पर लड़की की बुआ यानी प्रेमी के घर उसे ले जाकर पहुंचा दिया. खास बात ये है कि दुल्हन का प्रेमी भी घर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, उसकी तलाश जारी है.
UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?