अवनीश सिंह/फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले से गांव की लड़की का अपहरण और धर्म परिवर्तन के बाद जबरन निकाह किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पहले अपहरण का मामला दर्ज कराया फिर लड़की के पिता की तहरीर पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह किए जाने की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई. कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिसया कार्रवाई जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां का दर्द और बेटे का संघर्ष: 28 साल बाद बेटे ने पूछा पिता का नाम, फिर मां ने खोला गैंगरेप का राज, रोंगटे खड़े कर देगी ये कहानी


यहां का है पूरा मामला
बता दें कि फतेहपुर में बीते एक महीने के अंदर धर्म परिवर्तन का ये दूसरा मामला दर्ज हुआ है. ताजा मामला गाजीपुर थाने के साखां गांव का है, जहां 18 साल की युवती को 31 मार्च को कॉलेज जाते समय मिर्ज़ा साबिर नाम का युवक अपने लेकर चला गया था. युवती इंटर में पढ़ती है. किसी तरह युवती 2 अप्रैल को अपने घर पहुंची. फिर उसके बाद परिवारजनों के साथ थाने पहुंची. थाने में उसने पुलिस को बताया कि मिर्जा उसे अपने साथ बांदा जिले में लेकर गया था, जहां पर एक मस्जिद में उसका धर्म परिवर्तन करवाया. 


झांसा देकर चंगुल से भाग निकली युवती
युवती के मुताबिक बांदा में धर्म परिवर्तन के बाद उसके साथ निकाह किया. फिर उसने निकाह में मेहर की रकम 10 हजार मांगी, जिसके बाद युवती ने रुपये घर से लाने का झांसा देकर मौके से किसी तरह भाग अपने घर पहुंची. जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर धर्म परिवर्तन और निकाह किए जाने की लिखित तहरीर थाने में दी. 


विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में धर्म परिवर्तन, फ्राड, अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.  पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाली मस्जिद और मौलवी के बारे में पड़ताल कर रही है.  इस मामले में कार्रवाई जारी है.


यूपी-उत्तराखंड हलचल: यूपी में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय बदला समेत इन खबरों पर रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 अप्रैल के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV