UP Uttarakhand News Today: आज गुरुवार है और तारीख 7 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. उच्च गुणवत्ता के रोजगार सृजन के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, वॉटर सेक्योर, वॉटर प्लस, सोलर एवं सुरक्षित सिटी के रूप में विकसित करना लक्ष्य है... जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: आज गुरुवार है और तारीख 7 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. उच्च गुणवत्ता के रोजगार सृजन के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, वॉटर सेक्योर, वॉटर प्लस, सोलर एवं सुरक्षित सिटी के रूप में विकसित करना लक्ष्य है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शेयर ट्रांसपोर्ट समेत प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को दिया बढ़ावा दिया जाएगाहम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
नवरात्रि का छठा दिन आज
चैत्र नवरात्रि का आज 7 अप्रैल 2022 को छठवां दिन है. नवरात्रि के छठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां कात्यायनी की विधिवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही विवाह में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
आज संसद का बजट सत्र खत्म होने की संभावना
दोपहर 12 बजे संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. शुक्रवार आठ अप्रैल तक चलना था संसद सत्र.
लीज पर दी जाएगी 317.855 एकड़ भूमि
यूपी के सीएम योगी की मौजूदगी में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि लीज पर दी जाएगी. 07 अप्रैल को श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा क्रय की गई.मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कल 07 अप्रैल, 2022 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दी जाएगी.
अयोध्या बनेगी विश्व की आध्यात्मिक राजधानी
उच्च गुणवत्ता के रोजगार सृजन के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, वॉटर सेक्योर, वॉटर प्लस, सोलर एवं सुरक्षित सिटी के रूप में विकसित करना लक्ष्य है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शेयर ट्रांसपोर्ट समेत प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को दिया बढ़ावा दिया जाएगा.
सीएम धामी के कार्यक्रम
उत्तराखंड के सीएम सीएम धामी का गुरुवार को मसूरी और हरिद्वार दौरा है. सुबह 10:15 पर देहरादून से मसूरी के लिए रवाना होंगे सीएम
10:45 पर राजकीय चिकित्सालय मसूरी में प्रदान किए जा रहे हैं चिकित्सा उपकरण के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 11:10 पर मसूरी टाउन हॉल में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे.
मसूरी के बाद हरिद्वार जाएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
12:30 बजे मोरारी बापू के सानिध्य में आयोजित रामकथा में करेंगे शिरकत
3:00 बजे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे.
रुड़की चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण व जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ करेंगे. शाम 6:00 बजे गंगा सभा एवं आर्ट ऑफ लिविंग इंडिया द्वारा हर की पैड़ी में किए गए सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे.
कौशांबी दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 7 अप्रैल को कौशाम्बी दौरा है. दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार केशव प्रसाद मौर्य यहां पर आएंगे. कड़ा धाम माँ शीतला देवी के दर्शन एवं पूजन करेंगे. शीतला अतिथि गृह सायरा में बने सभी महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मुलाकात.
उत्तराखंड मुख्य सचिव डा.एस.एस.सन्धु चारधाम यात्रा के मद्देनजर चमोली और रुद्रप्रयाग का दौरा करेंगे. मुख्य सचिव 07 अप्रैल गुरूवार को 9. 50 पर हेमकुण्ड साहिब एवं घांघरिया का हवाई निरीक्षण करेंगे. मुख्य सचिव 10 से 11 बजे गोविन्द घाट से पुलना पैदल मार्ग पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण करेंगे. 11.30 बजे बद्रीनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा बैठक करेंगे. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को मुख्य डॉ 0 एस एस संधू केदारनाथ का भर्मण कर अधिकारीओ को यात्रा को लेकर आवश्यक निर्देश देंगे.
यूपी में 03 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें
यूपी विधान परिषद के चुनाव के चलते 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक शराब बंदी होगी. 12 अप्रैल को मतगणना के दिन भी बंदी होगी. विधान परिषद के सदस्य पद के मतदान एवं मतगणना को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के तहत शराब की दुकानें सात से नौ अप्रैल व 12 अप्रैल को बंद रहेंगी.
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने कसी कमर
हरिद्वार में अब अवैध कालोनियों और निर्माणों पर बुलडोज़र चलेगा. पिछले 15 दिनों में 36 अवैध निर्माण और कालोनियां सील करने के आदेश. शुक्रवार को ज्वालापुर और सुमन नगर के 6 निर्माणों पर चलेगा बुलडोज़र.
यूपी में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों का समय बदला गया
गुरुवार 7 अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों का समय बदल गया है. सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगे. इससे पहले सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परिषदीय विद्यालय खुल रहे थे.
दिल्ली दंगों की साजिश मामला
आरोपी शरजील इमाम की ज़मानत अर्जी पर कोर्ट का आदेश गुरुवार को आ सकता है.
केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या रहेंगी. इस पर दिल्ली HC का अंतरिम आदेश गुरुवार को आ सकता है.
धोखाधड़ी के मामले में स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह की अग्रिम ज़मानत अर्जी का मामला. अर्जी पर दिल्ली HC का गुरुवार को आदेश आ सकता है.
WATCH LIVE TV