Gorakhpur: प्यार के अनेक किस्से आपने सुने होंगे लेकिन गोरखपुर में ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जो हैरान कर देगी. 42 साल की विधवा महिला और 40 साल के कुंवारे लड़की की प्रेम कहानी अब सात जन्म के पवित्र बंधन का रूप ले चुकी है.
Trending Photos
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की एक प्रेम कहानी इन दिनों देश भर में सूर्खियों में है. लव स्टोरी में प्रेमी तो कुंवारा है लेकिन प्रेमिका दस बच्चों की मां है. बताया जाता है कि 42 साल की उम्र में वह विधवा हो गई. कुछ समय पहले ही दोनों एक दूसरे के करीब आए. लेकिन सामाजिक मान्यताओं की वजह से शादी में मुश्किल आ रही थी. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने इनकी शादी में तो मदद की ही पास की स्कूल में नौकरी और घर भी रहने को दिला दिया. सुनने में तो आपको यह किसी फिल्म की कहानी लग रही होगी. लेकिन यह रीयल स्टोरी गोरखपुर के बड़हलगंज की है.
स्थानीय गुरुकुल पीजी में काम करने वाली सोनी देवी के पति की छह साल पहले मौत हो गई. छह बेटे और चार बेटियों का वह किसी तरह पेट पाल रही थी. इसी बीच देवरिया के बालेंद्र से उसकी मुलाकात हुई. दोनों में बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. पांच साल दोनों एक दूसरे के साथ रहे. कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी. ऐसे में पंचायत बुलाई गई. लेकिन पंचायत ने एक दूसरे के प्रति समर्पण देखकर उन्हें शादी के लिए न सिर्फ सहमति दी बल्कि स्थानीय मंदिर में विवाह का आयोजन भी किया. गांव वालों ने शादी में दुल्हे और दुल्हन को खूब उपहार भी दिए.
यह भी पढ़ें: मन की बात पर आयोजित सम्मेलन में शामिल महिला ने बेटे को जन्म दिया, 100वें एपिसोड का प्रसारण कल
बताया जा रहा है कि पूनम और बालेंद्र की शादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्थानीय समाजसेवी जयप्रकाश शाही की पहल पर उन्हें एक स्कूल में नौकरी और रहने के लिए आवास भी मुहैया करा दिया. खास बात यह है कि पूनम की 23 साल की बेटी और दूसरे बच्चे भी इस शादी से काफी खुश हैं.
WATCH: गैंगस्टर मामले में मुख्तार के बाद भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी