LPG Cylinder Price Hike: महीने के पहले दिन ही बढ़े सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने में मिलेगा?
इस महीने 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1793 रुपये से बढ़कर 1829 रुपये का हो गया है.
लखनऊ: एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम महीने के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में कामर्शियल सिलेंडर 36 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि, इस महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं.
इस महीने 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1793 रुपये से बढ़कर 1829 रुपये का हो गया है. जबकि 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 922.50 रुपये का ही मिलेगा. इसके दाम में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं, 5 किलो के घरेलू सिलेंडर का दाम में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- अब देख सकेंगे कितनी बची है गैस, वजन में बेहद हल्के New LPG Cylinder को खास बनाती हैं ये चीजें
रेट रिवीजन के बाद नई दरें
14.2 किलो: 922.50
5 किलो: 339.00
19 किलो: 1829.0
दिल्ली में 43 रुपये बढ़ी कीमत
दिल्ली में भी 19 किलो वाले कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं.
WATCH LIVE TV