LSG, IPL 2023 Match Full Schedule: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जानिए LSG के आईपीएल में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल, टीम सहित पूरी डिटेल्स.
Trending Photos
LSG, IPL 2023 Match Full Schedule: आईपीएल को शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है. 31 मार्च 2023 से लीग का रोमांच शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट को लेकर टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ियों ने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जानिए LSG के आईपीएल में होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल.
लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को खेलेगी. जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम किस ग्रुप में शामिल है?
LSG की टीम ग्रुप ए में शामिल है. उसके साथ ग्रुप ए में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शामिल है.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कप्तान कौन है?
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में होगी. वह पिछले सीजन भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रैक्टिस मैचों का शेड्यूल
लखनऊ की टीम ने प्रैक्टिस करना 20 मार्च से ही शुरू कर दिया है. 20 मार्च से 23 मार्च के बीच शाम 5 से 8 बजे के बीच इकाना में खिलाड़ी ट्रेनिंग की. इसके बाद 24 मार्च को शाम 7.30 बजे से पहला प्रैक्टिस मैच हुआ. खिलाड़ियों ने 25 मार्च को शाम 5 से 8 के बीच ट्रेनिंग की. 26 मार्च को ऑफ के बाद दूसरा प्रैक्टिस मैच 27 मार्च को होगा. इसके बाद 28 मार्च से 31 मार्च के बीच इकाना में ही टीम ट्रेनिंग करेगी.
LSG कब और किस टीम के साथ खेलेगी आईपीएल में मुकाबले
1 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
3 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), चेन्नई
7 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
10 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
15 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
19 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR), सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
22 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटन्स (GT), इकाना स्टेडियम, लखनऊ
28 अप्रैल 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
1 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ बैंगलोर
4 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
7 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
13 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
16 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, इकाना स्टेडियम, लखनऊ
20 मई 2023 - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन, कोलकाता
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष वडोनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक.