लखनऊ:  जेलों (Jails) की सुरक्षा में 11 साल से लगे हुए होमगार्डों को गुरुवार दोपहर कार्य मुक्त कर दिया गया. मुख्यमंत्री योगी (Cm yogi) से गुहार के बाद लखनऊ की जिला जेल, आदर्श व नारी बन्दी निकेतन में लगे 122 होमगार्ड जवानों को होमगार्ड विभाग ने पुलिस, कलेक्ट्रेट, तहसील समेत दूसरे विभागों में ड्यूटी लगा दी गई है. शुक्रवार से इन सभी ने ये नई जिम्मेदारी संभाल ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, 4 जिलों को मिले नए एसपी


जेलों की निगरानी में लगे 1736 होमगार्डों की सेवाएं गुरुवार को समाप्त
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर सूबे की जेलों की निगरानी में लगे 1736 होमगार्डों (home guards) की सेवाएं गुरुवार को समाप्त कर दी गईं. ये गार्ड 11 वर्षों से प्रदेश के विभिन्न जेलों में सेवाएं दे रहे थे. जेलों में नए जेलकर्मी तैनात हो गए हैं. जिसके बाद इन जवानों को होमगार्ड विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. होमगार्डों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ड्यूटी बनी रहने की गुहार लगाई थी. यह जवान वर्ष 2009 से जेलों में सेवाएं दे रहे थे. सीएम के निर्देश पर होमगार्ड विभाग इनकी तैनाती अब कलेक्ट्रेट तहसील व पुलिस समेत अन्य विभाग में की जा रही है. 


President Ramnath Kovind Birthday: 76 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं


भारी-भरकम सांड की कलाकारी देख दंग रह गए लोग, बाहर से जबरदस्त अंदाज में लगाई छलांग


WATCH LIVE TV