लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों (IAS Officers) का तबादला कर दिया है. एसीएस नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है. उन्हें खेलकूद विभाग में तैनात कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बनाया गया है. अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.  हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है. वे अभी समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुख्य सचिव थे.


डाक्टर हरिओम को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक जनजाति विकास में नवीन तैनाती मिली है. मोनिका एस गर्ग को अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग भेजा गया है.




अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने  के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया.


Watch Video