लखनऊ :  दिल्‍ली में पहलवानों के समर्थन में अब लखनऊ विश्‍वविद्यालय की छात्राएं उतर आई हैं. लखनऊ के परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्‍या में पहुंचीं छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही छात्राओं ने कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की. इस दौरान छात्राओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागा साधु भाजपा सांसद के समर्थन में उतरे 
उधर, अयोध्‍या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास के आवास पर जुटे हनुमानगढ़ी अखाड़ा के नागा साधुओं ने हुंकार भरी. इतना ही नहीं राकेश टिकैत को देश विरोधी बताया है. 
    
9 जून तक गिरफ्तारी की मांग 
महंत बलराम दास सागरियां पट्टी के नागा ने दावा किया कि मेडल को बहाने वाले पहलवान आज राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहलवानी करें कंपटीशन बीट कर स्वर्ण पदक लाएं तो उन्हें 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 9 जून तक गिरफ्तारी की मांग की है. 


WATCH: देखें शुक्रवार शाम हुए ओडिशा रेल हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ