Lucknow Zoo : लखनऊ/ मयूर शुक्ला : लखनऊ चिड़ियाघर 29 नवंबर 1921 को 102 साल का हो गया और अब उसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी है. शासन की ओर से भेजे प्रस्ताव के मुताबिक, 102 साल पुराने चिड़ियाघर को शिफ्ट किया जाएगा.लखनऊ चिड़ियाघर जिसका पूरा नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डेन है, उसे अब हजरत गंज से कुकरैल में शिफ्ट किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर के नाम 50 लाख का घर दान करना चाहता है मुजफ्फरनगर का बुजुर्ग दंपति, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र


केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को ये प्रस्ताव भेजा गया है.प्रस्ताव मंजूरी के बाद नए चिड़ियाघर पर काम होना शुरू होगा.कुकरैल में बनने वाला नया चिड़ियाघर या प्राणि उद्यान लगभग 150 एकड़ में फैला होगा. इसके साथ ही 350 एकड़ में यहां नाइट सफारी का भी निर्माण कराया जाएगा.निर्माण होने के बाद पुराने चिड़ियाघर से 1 हजार से अधिक जानवरों को स्थानांतरित किया जाएगा. शासन ने यह कदम शहर के बीचोंबीच वाहनों के बढ़ती आवाजाही, ट्रैफिक जाम और शोरशराबे को देखते हुए लिया गया है. नए चिड़ियाघर में जानवरों को कुकरैल में शांत वातावरण और ज्यादा हरा भरा माहौल मिलेगा.


नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (Nawab Wajid Ali Shah Prani Udyan) यानी लखनऊ चिड़ियाघर यूपी की राजधानी लखनऊ में है औऱ राज्य का सबसे पुराना चिड़ियाघर है. 1921 में बना यह चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर यानी 71 एकड़ में है. वाजिद अली शाह अवध के नवाब थे. सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, यह विशालकाय चिड़ियाघरों में से एक है. यह लखनऊ में 29 नवंबर 1921 को प्रिंस ऑफ वेल्स के आगमन की स्मृति में बनाया गया था. सर हरकोर्ट बटलर जो तत्कालीन स्टेट गवर्नर थे, उन्होंने ये जूलॉजिकल गार्डेन्स बनाने का प्रस्ताव दिया था.


WATCH: फिर एक मासूम लिफ्ट में फंसा, चिल्लाते - चिल्लाते रो- रो कर हुआ बुरा हाल