वाराणसी: कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा (Maa Annapurna) की दुलर्भ मूर्ति की पुनस्थापना यात्रा यूपी के 18 जिलों से गुजरने के बाद आज शाम वाराणसी (Varanasi) पहुंचेगी. सोमवार को सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अन्नपूर्णा की मूर्ति रविवार को काशी में शाम को साढ़े चार बजे के आसपास पहुंचेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के 18 जिलों में 'पुनर्स्थापना यात्रा' के जरिए मां अन्नपूर्णा 14 नवंबर यानी आज वाराणसी पहुंचेंगी. 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी. मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और अगवानी सीएम योगी करेंगे. इसके बाद विधि-विधान से काशी विश्वनाथ मंदिर के ईशान कोण में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वाराणसी के मां अन्नपूर्णा प्रतिमा की पुनर्स्‍थापना यात्रा 14 नवंबर को शाम पांच बजकर 35 मिनट पर वाराणसी जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगी. काशी की धरती पर मां की प्रतिमा का पहला भव्य स्वागत फूलपुर बाजार में होगा. 


रथ पर सवार मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का कन्नौज में भव्य स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद


स्थापित किए जाएंगे अन्नपूर्णेश्वरी की मूर्ति समेत पांच विग्रह 
करीब 100 साल पहले काशी से चोरी करके कनाडा ले जी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति फिर से काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित की जाएगी. हरिप्रबोधिनी एकादशी पर सोमवार को कनाडा से लाई गई अन्नपूर्णेश्वरी की मूर्ति समेत पांच विग्रह स्थापित किए जाएंगे.


पीएम मोदी ने दी थी जानकारी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 नवंबर 2020 को मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगों को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा कनाडा में मिलने की जानकारी देते हुए कहा था कि हर एक भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि मां अन्नपूर्णा की सदियों पुरानी प्रतिमा कनाडा से भारत वापस लाई जा रही है. यह करीब 108 साल पहले वाराणसी के एक मंदिर से चोरी हुई थी. बनारस शैली में उकेरी गई 18वीं सदी की यह मूर्ति कनाडा की यूनिवर्सिटी आफ रेजिना में मैकेंजी आर्ट गैलरी की शोभा बढ़ा रही थी. इस आर्ट गैलरी को 1936 में वकील नार्मन मैकेंजी की वसीयत के अनुसार तैयार किया गया था.


UP Elelction 2022: नेहरू जयंती पर गंगा पूजन कर प्रियंका गांधी करेंगी चुनाव शंखनाद, जानें कहां?


Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज


WATCH LIVE TV