मां भारती के सपूत वेबसाइट लांच, शहीद जवानों और घायल सैनिकों की मदद का अनोखा अभियान
Advertisement

मां भारती के सपूत वेबसाइट लांच, शहीद जवानों और घायल सैनिकों की मदद का अनोखा अभियान

Maa Bharati Ke Sapoot Website : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मां भारती के सपूत वेबसाइट लांच की

मां भारती के सपूत वेबसाइट लांच, शहीद जवानों और घायल सैनिकों की मदद का अनोखा अभियान

Army Website : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को मां भारती के सपूत नाम की वेबसाइट (Maa Bharati Ke Sapoot Website) लांच करेंगे. इस वेबसाइट के जरिये देश का कोई भी आम नागरिक शहीद सैनिकों या युद्ध या अन्य सैन्य अभियानों के दौरान घायल जवानों की मदद कर पाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वेबसाइट (Maa Bharati Ke Sapoot) को जनता को समर्पित करेंगे. इसके जरिये लोग सशस्त्र बलों (Armed Forces) के घायल जवानों की मदद के लिए बने कल्याण कोष (Battle Casualties Welfare Fund) में सहायता राशि दे पाएंगे. रक्षा मंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में ये वेबसाइट (MBKS) लांच करेंगे. ये 

AFBCWF एक तीनों सेवाओं के लिए साझा कल्याणकारी कोष है. इसके तहत युद्ध या सैन्य अभियानों (military operations) के दौरान शहीद सैनिकों या घायल जवानों के परिवारों को मदद दी जाती है. दरअसल, सरकार ने ऐसे सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए हैं, लेकिन आम जनमानस, तमाम देशभक्तों औऱ औद्योगिक संगठनों की ओर मांग की जाती रही है कि ऐसे वेलफेयर फंड (welfare fund) होना चाहिए.

इसके जरिये कोई भी सेना के इन सच्चे सपूतों को अपनी तरफ से कोई योगदान दे सके. 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले अमिताभ बच्चन को इस वेबसाइट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख, परमवीर चक्र पदक विजेता, एसबीआई समेत कई बैंकों के चेयरमैन, खेलकूद जगत के कई सैन्य अफसर भी इस समारोह में भागीदारी करेंगे.

इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना काल में 25 करोड़ रुपये पीएम केयर्स रिलीफ फंड में जारी किए थे. तब भी सैनिकों की सहायता के लिए ऐसे ही वेलफेयर फंड की जोरदार मांग उठी थी, जो आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के जवानों के लिए समर्पित हो. हालांकि अब इस दिशा में कदम उठाया गया है.

WATCH: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानें 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी और क्या मिलेंगे फायदे

Trending news