महाराजगंज: हांगकांग भगाने की फिराक में थी नेपाली महिला, भारतीय पासपोर्ट के साथ भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से गिरफ्तार
Maharajganj: महाराजगंज में भारत से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी (SSB) और आव्रजन (इमीग्रेशन) अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जा रहे दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी और आव्रजन (इमीग्रेशन) अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए. सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक नेपाली एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है जो भारत के पासपोर्ट और उसे हांगकांग भेजने के फिराक में था. वहीं, इमीग्रेशन के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
नेपाली महिला के पास मिले फर्जी तरीके से बनाए भारतीय डॉक्यूमेंट्स
दरअसल भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर शनिवार देर रात दिल्ली से मैत्री बस काठमांडू जा रही थी. एसएसबी और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इस बस में यात्रियों और सामानों की जांच की तो एक नेपाली महिला के पास से भारतीय डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए. इन दस्तावेजों में फर्जी तरकी के बनाए भारतीय पासपोर्ट,आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड मिले हैं. जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
इंडियन पासपोर्ट के सहारे जाना चाहती थी हांगकांग
सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाली महिला के साथ एक नेपाली एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह इंडियन पासपोर्ट के सहारे हांगकांग जाना चाह रही थी. नौतनवा सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इमीग्रेशन के तहरीर पर आरोपी नेपाली महिला और एक युवक को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले भी भारत-नेपाल सीमा पर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं, सोनौली सीमा पर एसएसबी और पुलिस अलर्ट मोड में रहती है. सुरक्षा कारणों से बॉर्डर से गुजरने वाले व्यक्तियों व मालवाहक वाहनों की गहनता से जांच की जाती है. ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके.