अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर झंडारोहण के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. जब अचानक कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का आपस में विवाद शुरू हो गया. 105 फीट ऊंचा भव्य तिरंगा समारोह में कांग्रेसी विधायक और भाजपा के चेयरमैन ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिले के फरेंदा नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी नाराज होकर जमीन पर धरने पर बैठ गए. प्रशासन के काफी मान मनौव्वल के बाद कांग्रेसी विधायक मौके से चलते बने.  वहीं. विधायक की इस हरकत को देखते हुए आयोजकों ने कांग्रेस पार्टी से उन पर कार्रवाई करने और विधायक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.


यह है पूरा मामला
फरेंदा नगर पालिका परिषद द्वारा सोमवार को नगर के विष्णु मंदिर चौराहे पर 105 फीट ऊंचाई पर भव्य तिरंगा फहराया जाना था. साथ ही पुलवामा हमले में शहीद पंकज त्रिपाठी के स्मारक का लोकार्पण कार्यक्रम था, जिसके लिए सुबह से तैयारियां चल रही थी. इसी बीच मौके पर पहुंचे कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी को भनक लगी कि इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक भी आने वाले हैं. इसके बाद विधायक वीरेंद्र चौधरी मंच पर ना बैठकर कार्यक्रम स्थल पर जमीन पर बैठकर धरना देने लगे. 


Mahoba: नेपाल से दंगल लड़ने आए पहलवान, महिला पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम


कांग्रेस विधायक का आरोप 
कांग्रेस विधायक का आरोप था कि मंच पर जो बैनर लगा है उस पर स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो ना होकर स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन की फोटो लगी है और इस कार्यक्रम को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर लिया है. विधायक वीरेंद्र चौधरी का आरोप था कि वह कांग्रेस के विधायक है इसलिए भाजपा के लोग इसको पचा नही पर रहे हैं. उनका कहना था कि उन्हें सम्मान मिले ना मिले कोई बात नहीं, लेकिन आज के दिन देश के वीर शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए था.


नगर पालिका के चेयरमैन ने दी जानकारी
वहीं, नगर पालिका के चेयरमैन राजेश जायसवाल ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस विधायक किसी बात को लेकर नाराज थे. कई बार उनसे विनती की गई कि वह मंच पर आए, लेकिन वह मंच पर नहीं आकर मंच के सामने जमीन पर धरने पर बैठ गए. स्वतंत्रता दिवस के दिन कांग्रेस विधायक का यह बर्ताव बेहद ही निंदनीय है. उनकी मांग है कि कांग्रेस पार्टी उन पर कार्रवाई करें और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.


Big Decision: दसवीं के छात्रों को CBSE Board ने दी बड़ी राहत, बेसिक गणित वाले कर सकेंगे 11वीं में गणित से पढ़ाई


WATCH LIVE TV