Maha Shivratri 2023: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि महापर्व का खास महत्व है. भोले की भक्ति का ये त्योहार हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूचा-अर्चना और जलाभिषेक करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. जो भी इस दिन शिव-पार्वती के लिए व्रत रखता है उसके घर -परिवार में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि के का वास रहता है. हम आपको बताते हैं इस बार महाशिवरात्रि कब है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर ये तीन उपाय दूर करेंगे धन की तंगी, जानें चारों पहर की पूजा का शुभ मुहूर्त


Mahashivratri Puja शुभ ​मुहूर्त


प्रथम पहर पूजा
18 फरवरी: शनिवार शाम 06:41 बजे से रात 09:47 बजे तक


द्वितीय पहर पूजा
18 फरवरी: शनिवार रात 09:47 बजे से रात 12:53 बजे तक


तृतीय पहर पूजा
19 फरवरी: रविवार रात 12:53 बजे से 03:58 बजे तक


चतुर्थ पहर पूजा
19 फरवरी: रविवार सुबह 03:58 बजे से सुबह 07:06AM


Mahashivratri 2023 Puja Samagri: इन पूजन सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा,महाशिवरात्रि की पूजा में जरूर करें इन्हें शामिल


व्रत पारण
19 फरवरी, रविवार सुबह 06:11 बजे से दोपहर 02:41 बजे तक


महाशिवरात्रि पर बन रहा 30 साल बाद  शुभ संयोग
इस बार महाशिवरात्रि पर बहुत ही शुभ और फलदायक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. मान्यता है कि इस शुभ योग में धार्मिक कार्य करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. ज्योतिष के मुताबिक  30 साल बाद महाशिवरात्रि पर ये शुभ संयोग बन रहा है. ये  बड़ा ही दुर्लभ संयोग माना जा रहा है.. इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय के देवता यानि शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. 


कुवांरी लड़कियां भी रखती हैं व्रत
मनचाहे जीवनसाथी के लिए कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं. ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि की पूजा करने से लड़कियों को मनचाहा पति मिलता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीष मिलता है. इस दिन कुछ लोगनिर्जला व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग फल खाकर शिवरात्रि का उपवास करते हैं. 


WATCH:  महाशिवरात्रि 18 फरवरी को या 19 को ? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत का महत्व



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग! जानें किस पहर की पूजा करने से खुल जाएगा आपका भाग्य


Holi 2023: होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का चयन, गुडलक लाएगी ये होली