Mahashivratri 2023 Puja Samagri: इस दिन भक्त विधि-विधान से भोले शंकर की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं...
Trending Photos
Maha Shivratri 2023 Puja Samagri List: शिव उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि इस साल 18 फरवरी 2023 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। शिवपुराण के अनुसार महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था.
ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले शंकर धरती पर सभी शिवलिंग में विराजमान रहते हैं. ऐसे में जो शिवभक्त महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शिव पूजा में कुछ विशेष सामग्रियों को जरूर शामिल करना चाहिए.
महाशिवरात्रि 2023 पूजा सामग्री
शिव जी की तस्वीर या छोटा शिवलिंग, बेलपत्र
धतूरा
भांगमदार पुष्प, फूलों की माला
शमी के पत्ते
कमल और सफेद फूल
गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र
गाय का दूध, दही
शक्कर
मौली, रक्षा सूत्र
भस्म, अभ्रक, कुश का आसन
जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
पूजा के बाद हवन सामग्री
इत्र, लौंग, छोटी इलायची, पान, सुपारी
शहद, बेर, मौसमी फल, खस
महाशिवरात्रि व्रत कथा पुस्तिका शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक
आरती के लिए दीपक, गाय का घी, कपूर
माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी
भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि
परिमल द्रव्य, रत्न, आभूषण
दान के लिए कपड़े , अन्न, गुड़, घी, फल आदि
30 साल बाद बन रहा शुभ संयोग
इस साल महाशिवरात्रि पर अत्यंत शुभ और फलदाई सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ योग में धार्मिक कार्य करने से कई गुना अधिक फल मिलता है. ज्योतिष के मुताबिक महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है. ये बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस साल महाशिवरात्रि पर न्याय के देवता यानि शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. दूसरा संयोग बनेगा 13 फरवरी को. 13 फरवरी को कुंभ राशि में पिता-पुत्र सूर्य और शनि की युति भी बनने वाली है. शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे. इस दिन प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Holi 2023: होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का चयन, गुडलक लाएगी ये होली