Mainpuri Byelection 2022 Result: उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी 8 दिसंबर को जारी हो चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चित मैनपुरी लोकसभा सीट रही, जहां के रिजल्ट पर सभी की निगाहें टिकी थीं. चुनाव में सपा-भाजपा दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन जीत का सेहरा सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के सिर बंधा है, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख 88 हजार 461 वोटों से से हराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बनाई बढ़त
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने शुरुआत से बीजेपी उम्मीदवार पर बढ़त बनाए रखी. पहले राउंड में ही जसवंतनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 1783 वोट से आगे हो गईं. जिसके बाद उन्होंने इसे अंत तक बरकरार रखा. 


बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य ने सपा पर लगाए आरोप
बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य ने समाजवादी पार्टी पर 100 से ज्यादा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा ने मरे हुए लोगों के भी वोट डाले. 


Mainpuri Result: डिंपल यादव ने जीता मैनपुरी का दंगल, जानिए प्रचंड जीत की 5 बड़ी वजह


सपा ने झोंकी थी पूरी ताकत
नेताजी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी. डिंपल यादव को जिताने के लिए यादुव कुनबा एक मंच पर दिखाई दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल भी पुराने गिले शिकवे भुलाकर साथ आ गए और बहू को जिताने के लिए जसवंतनगर में न केवल जमकर चुनाव प्रचार किया बल्कि डोर टू डोर कैंपन के जरिए .


दिल के बाद मिले दल: प्रसपा का सपा में विलय, शिवपाल ने उठाया समाजवादी पार्टी का झंडा


 


मैनपुरी से अब तक कौन बना सांसद
1951-52 में यहां पहली बार लोकसभा उपचुनाव हुए. तब सीट का नाम मैनपुरी जिला पूर्व था. कांग्रेस के बादशाह गुप्ता जीते
1957 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के बंशी दास धनगर ने जीत दर्ज की
1962 में कांग्रेस के बादशाह गुप्ता दोबारा सांसद बने.
1967, 1967 और 1971 में यहां से महाराज सिंह सांसद बने
1977 में भारतीय लोकदल के रघुनाथ सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की
1980 में रघुनाथ सिंह वर्मा जनता पार्टी (सेक्यूलर) सांसद बने.
1984 में कांग्रेस के टिकट पर बलराम सिंह यादव सांसद बने.
1989, 1991 में उदय प्रताप सिंह सांसद बने.
1996 मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतकर सांसद बने.
1998, 1999  में सपा के बलराम सिंह यादव सांसद चुने गए.
2004 में मुलायम सिंह यादव सांसद बने.सीएम बनने का बाद इस्तीफा दिया. उपचुनाव में भतीजे धर्मेंद्र यादव जीते.
2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सपा के टिकट पर सांसद बनें. इस्तीफा देने के बाद तेजप्रताप सांसद बने.
2019 में एक बार फिर मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सांसद बने. 


UP Nikay Chunav 2022: शहर की सरकार में किन्नर भी होंगे दावेदार , नगर निगम मेयर और नगरपालिका अध्यक्ष पदों पर ठोक रहे दावा