(Meerut Sports University: मेरठ के सरधना में यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसमें खेलों व खिलाड़ियों के विकास को लेकर हर तरह के प्रशिक्षण व्यवस्था होगी.
Trending Photos
मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मेरठ के सरधना (Meerut Sardhana) में आज विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Meerut Sports University) की आधारशिला रखकर उत्तरप्रदेश के खेल जगत को एक बड़ी सौगात देंगे. इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Major Dhyan Chand Sports University) की खासियत यह होगी कि वह उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा. मेरठ के सरधना में यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसमें खेलों व खिलाड़ियों के विकास को लेकर हर तरह के प्रशिक्षण व्यवस्था होगी. यहां वर्ल्ड क्लास कोचेस को ट्रेनिंग देने के साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल विज्ञान व तकनीक में उच्च स्तरीय शिक्षा लेने वालों के लिए सभी तरह के स्पोर्ट्स कोर्सेज में डिग्री दी जाएगी.
यूनिवर्सिटी का नामकरण हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रहेगा. इसके प्रवेश द्वार पर भी मेजर ध्यानचंद की एक बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी. इस यूनिवर्सिटी के जो डिजाइन उपलब्ध कराए गए हैं, उन पर नजर डालें तो इस यूनिवर्सिटी के अभी तक के बाकी खेल शैक्षणिक संस्थानों से अलग होने के कई कारण कारण नजर आते हैं. इसकी विभिन्न बिल्डिंग्स की डिजाइन स्पोर्ट्स थीम्स और टेंपल थीम को मिलाकर बनाई गई हैं. इन बिल्डिंगों के ऊपर हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग आदि खेलों की आकृति रहेगी. इसके प्रवेश द्वार का डिजाइन तो विशेष तौर पर मंदिर जैसा ही रखा गया है. इसके प्रशासनिक भवन लाइब्रेरी और स्टेडियम आदि को भी टेंपल थीम जैसा डिजाइन किया जा रहा है. इसे प्राचीन नागर शैली के तरह का निर्माण बताया जा रहा है.
ये हैं कुछ अन्य विशेषताएं
WATCH LIVE TV