700 करोड़ की लागत से मेरठ के सरधना में बनने जा रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्या होगा विशेष, जानिए इसकी खास बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1060992

700 करोड़ की लागत से मेरठ के सरधना में बनने जा रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्या होगा विशेष, जानिए इसकी खास बातें

(Meerut Sports University: मेरठ के सरधना में यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसमें खेलों व खिलाड़ियों के विकास को लेकर हर तरह के प्रशिक्षण व्यवस्था होगी.

700 करोड़ की लागत से मेरठ के सरधना में बनने जा रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में क्या होगा विशेष, जानिए इसकी खास बातें

मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मेरठ के सरधना (Meerut Sardhana) में आज विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Meerut Sports University) की आधारशिला रखकर उत्तरप्रदेश के खेल जगत को एक बड़ी सौगात देंगे. इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Major Dhyan Chand Sports University) की खासियत यह होगी कि वह उत्तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा. मेरठ के सरधना में यह विश्वविद्यालय 700 करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा. इसमें खेलों व खिलाड़ियों के विकास को लेकर हर तरह के प्रशिक्षण व्यवस्था होगी. यहां वर्ल्ड क्लास कोचेस को ट्रेनिंग देने के साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल विज्ञान व तकनीक में उच्च स्तरीय शिक्षा लेने वालों के लिए सभी तरह के स्पोर्ट्स कोर्सेज में डिग्री दी जाएगी.

यूनिवर्सिटी का नामकरण हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रहेगा. इसके प्रवेश द्वार पर भी मेजर ध्यानचंद की एक बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी. इस यूनिवर्सिटी के जो डिजाइन उपलब्ध कराए गए हैं, उन पर नजर डालें तो इस यूनिवर्सिटी के अभी तक के बाकी खेल शैक्षणिक संस्थानों से अलग होने के कई कारण कारण नजर आते हैं. इसकी विभिन्न बिल्डिंग्स की डिजाइन स्पोर्ट्स थीम्स और टेंपल थीम को मिलाकर बनाई गई हैं. इन बिल्डिंगों के ऊपर हॉकी, फुटबॉल, शूटिंग आदि खेलों की आकृति रहेगी. इसके प्रवेश द्वार का डिजाइन तो विशेष तौर पर मंदिर जैसा ही रखा गया है. इसके प्रशासनिक भवन लाइब्रेरी और स्टेडियम आदि को भी टेंपल थीम जैसा डिजाइन किया जा रहा है. इसे प्राचीन नागर शैली के तरह का निर्माण बताया जा रहा है.

ये हैं कुछ अन्य विशेषताएं

  • विश्वविद्यालय का मुख्य स्टेडियम 35000 दर्शकों की क्षमता वाला होगा.
  • इसमें फुटबॉल, सिंथेटिक हॉकी ट्रैक के साथ आउटडोर गेम्स के लिए भी इंटरनेशनल लेवल के अलग से मैदान बनाए जाएंगे.
  • बास्केटबाल, वालीबाल, टेनिस कोर्ट, हैंडबाल तथा कबड्डी कोर्ट भी यहां होंगे.
  • जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, तरणताल, और साइकिल वेलोड्रोम भी इस यूनिवर्सिटी में बनेंगे.
  • दिल्ली की एक कंपनी इस यूनिवर्सिटी के डिजाइन और डीपीआर बनाने का काम देख रही है.
  • इसमें एक मल्टीयूज हॉल और ऑडिटोरियम भी होगा, जिसमें 5000 लोग एक साथ बैठ सकेंगे.
  • इसमें बनने वाले सभी मैदानों को इस तरह से रखा जाएगा कि उनमें इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन हो सकें.
  • अभी इस खेल यूनिवर्सिटी के लिए लगभग 37 हेक्टेयर भूमि को रिजर्व किया गया है.
  • पूरा प्रोजेक्ट 700 करोड़ का है, जिसमें यूनिवर्सिटी की पूरी स्थापना और बिल्डिंग बनने पर खर्च 574 करोड़ के आसपास आएगा.
  • निशानेबाजी, भारोत्तलन, स्क्वॉश, कैनोइंग, जिमनास्टिक, तीरंदाजी और कयाकिंग जैसी अन्य खेलों की सुविधायें भी यहां रहेंगी. 
  • इसके कोर्सेज में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाडिय़ों की सीटें होंगी. इनको मिलाकर कुल 1080 खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news