गोरखपुर: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने फरार चल रहे 1 और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हेड कांस्टेबल कमलेश गोरखपुर में कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था, उसकी गोरखपुर से गिरफ्तारी हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इसके पहले मंगलवार को दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों SI राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सभी पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. अब तक 6 में से 5 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर फरार है.


रविवार को भी दो आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि रविवार को भी 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और SI अक्षय कुमार मिश्रा शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों पुलिसकर्मी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही रामगढ़ताल इलाके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 


पुलिस ने फोटो जारी कर जनता से मांगी थी मदद
आपको बता दें कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने फरार पुलिसकर्मियों की फोटो जारी कर जनता से उन्हें पकड़वाने के लिए मदद मांगी थी. फोटो और एक लाख  इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने और उसकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा लिया. सभी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा अपराध संख्या 391/21 IPC की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमे में सभी छह पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं. 


क्या है पूरा मामला?
कानपुर के जनता नगर (बर्रा) निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष सोमवार सुबह अपने साथियों हरवीर सिंह और प्रदीप के साथ 27 सिंतबर को कार से गोरखपुर पहुंचे थे. तीनों यहां कृष्णा पैलेस होटल में रुके. मनीष के परिजनों का आरोप है कि सोमवार रात करीब 12:15 बजे पुलिस होटल में चेकिंग करने पहुंची और लोगों से आईडी प्रूफ दिखाने को कहा. मनीष और पुलिसकर्मियों में बहस हुई. पुलिस वालों ने मनीष को मारा, जिससे उनकी मौत हो गई. 


WATCH LIVE TV