मथुरा : द्वारकाधीश मंदिर के पास मासूम बच्ची का शव कपड़े में लिपटा मिला, भाई दूज पर स्नान के लिए उमड़ी थी भीड़
द्वारकाधीश मंदिर के पास कचरे के ढेर में लाल कपड़े में लिपटा था शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
मथुरा : मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में द्वारकाधीश मंदिर के पास कपड़े में लिपटा एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मासूम का शव कचरे के ढेर में फेंका गया था. मथुरा पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या कर बच्ची का शव फेंका गया है.
दरअसल, गुरुवार सुबह भैया दूज पर द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. इसी बीच सुबह सफाईकर्मी मंदिर के बाहर नाले की सफाई कर रहे थे. जैसे ही सफाईकर्मी मंदिर की सीढ़ियों के पास पहुंचे तो उन्हें कचरे के ढेर में एक कपड़ा दिखा. इस पर सफाईकर्मियों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. कपड़े से लिपटा करीब तीन महीने बच्ची का शव पड़ा था. देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई.
विश्राम घाट के पास मिला शव
शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि विश्राम घाट के पास बच्ची का मासूम बच्ची शव मिला है. प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी ने शव को फेंक दिया हो. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. भैया दूज पर दर्शन और स्नान के लिए हजारों की संख्या में लोग आए थे. रातभर लोगों का सड़कों पर आवागमन रहा. ऐसे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
हत्या कर शव फेंकने की आशंका
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बेरहम मां द्वारा बच्ची होने पर उसकी हत्या कर शव नाले में बहा दिया गया. पुलिस सफाईकर्मी कन्हैयालाल से भी पूछताछ कर रही है. कन्हैयालाल रोजाना की तरह गुरुवार को भी नाले की सफाई करने पहुंचे थे. कचरे के ढेर में मासूम बच्ची का शव मिलने पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.