बहन ने की लव मैरिज तो भाइयों ने उतार दिया मौत के घाट, शव को जलाकर हुए फरार
गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर परिवार ने लड़की का घर से निकलना बंद कर दिया. खबरों के मुताबिक इसी साल 22 जुलाई को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी.
मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ से कथित तौर पर ऑनर किलिंग (honour killing) का मामला सामने आया है. भाइयों ने अपनी बहन की हत्या कर दी, क्योंकि उसने प्रेम विवाह किया था. हत्या करने के बाद परिवार ने शव को जलाया और फरार हो गए. मृतक लड़की के पति की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले ही दंपती ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के भूड़पुर गांव का है. यहां पर ऑनर-किलिंग का मामला सामने आया है. युवती के प्रेम विवाह से नाराज परिवार वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर परिवार ने लड़की का घर से निकलना बंद कर दिया. खबरों के मुताबिक इसी साल 22 जुलाई को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी. शादी के बाद दोनों अपने-अपने घरों पर रह रहे थे. युवती के भाइयों को शुक्रवार को दोनों की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. नाराज भाइयों ने युवती की हत्या कर शव जला दिया और फरार हो गए. किसी ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी. फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची.
पुलिस इस मामले में कह रही है ये बात
देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार गांव पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी की. फारेंसिक टीम ने भी चिता की राख और हड्डियों को इकट्ठा किया. एसएसपी ने बताया कि मृतक लड़की के पति ने परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही उनको गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें लखनऊ-नोएडा में कितने चुकाने होंगे रुपये
WATCH LIVE TV