पारस गोयल/मेरठ: भूमाफिया यशपाल तोमर की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस का शिकंजा उस पर लगातार कसता जा रहा है. यशपाल तोमर (Yashpal Tomar) पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. भूमाफिया यशपाल तोमर के वेदव्यासपुरी स्थित उसके मकान पर सील लगाने की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरठ (Meerut) के वेदव्यासपुरी (Vedvyaspuriमें एक मकान यशपाल तोमर का चिह्नित किया गया था. कार्रवाई से जुड़ी सभी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस 14 (1) के तहत कार्रवाई की.


बकरीद के मौके पर बिजली चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा-शफीकुर्र रहमान बर्क


वेदव्यासपुरी में है यशपाल तोमर की करोड़ों की कोठी
यशपाल तोमर यूपी उत्तराखंड-दिल्ली का एनसीआर का भूमाफिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूमाफिया यशपाल तोमर के करोड़ों के मकान को कुर्क कर लिया है.  यशपाल तोमर लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखवा कर जेल भिजवाने का नेटवर्क चलाता था. इससे पहले पुलिस यशपाल तोमर की नोएडा और बागपत में अरबों की संपत्ति कुर्की कर चुकी है. मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया है. 


जनवरी में हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब हो कि गैंगस्टर यशपाल तोमर को एसटीएफ ने जनवरी में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने  उसके खिलाफ दर्ज मामलों को जब खंगालना शुरु किया तो फेहरिस्त बड़ी होती चली गई. अलग अलग राज्यों में उसके द्वारा अर्जित करते हुए काफी संपत्ति सामने आई. 


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 7 जुलाई के बड़े समाचार


Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें किस के नक्षत्र में लिखा नुकसान, पढ़ें आज का राशिफल


WATCH LIVE TV