मेरठ के सदर इलाके में बीते 5 दिनों से सदर के एक मोहल्ले में हिंदू और मुस्लिम युवक भोले शंकर महादेव की बुलडोजर वाली स्पेशल कावड़ तैयार कर रहे हैं....
Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्लिम समुदाय के युवक अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं, जहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक इस बार शिवरात्रि के पर्व पर विशेष तौर पर बुलडोजर वाली कांवड़ तैयार कर रहे हैं. कावड़ के लिए हिंदू और मुस्लिम युवक मिलकर अब तक 15 फीट ढांचा तैयार कर लिया है, जिसे अंतिम रूप 15 जुलाई तक दे दिया जाएगा. खास बात यह है कि बुलडोजर वाली कावड़ हिंदू और मुस्लिम समुदाय के युवा मिलकर तैयार कर रहे हैं.
दस सालों से बना रहे कावड़
मेरठ के सदर इलाके में बीते 5 दिनों से सदर के एक मोहल्ले में हिंदू और मुस्लिम युवक भोले शंकर महादेव की बुलडोजर वाली स्पेशल कावड़ तैयार कर रहे हैं. युवकों की माने तो सरकार की काम से वह बेहद खुश हैं. इसी को लेकर आप इस बार विशेष तौर पर बुलडोजर वाली कावड़ तैयार की जा रही है. बात कांवड़ की लंबाई लगभग 15 फीट ऊंची और 7 फीट चौड़ी होगी.कांवड़ बनाने वाले युवक अशरफ की मानें तो बीते 10 सालों से वह और उनके दोस्त प्रतिवर्ष कावड़ बनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कावड़ हम सब मिलकर तैयार करते हैं.
गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गो पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की योजना बना रही है. 14 जुलाई से शुरू होने वाली और एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कांवड़ यात्रियों द्वारा ली गई सड़कों को साफ करें और उनके साथ खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें.
WATCH LIVE TV