पारस गोयल/मेरठ: शनिवार सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिन कोच में आग लगी, उनके यात्री तुरंत बाहर निकल गए. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण के महासंग्राम के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर, इन खबरों पर भी रहेगी नजर


स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग


जैसे ही धमाके के साथ कोच से धुआं उठना शुरू हुआ यात्री कोच से बाहर आने लगे. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है. गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी.


कोच में लगी आग, यात्री सही-सलामत


दौराला स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन सुबह 7.10 पर ट्रेन पहुंची थी. रोजाना की तरह दैनिक यात्री ट्रेन आने का इंतज़ार कर रहे थे. बता दें कि इस ट्रेन से काफी संख्या में दिल्ली नौकरीपेशा यात्री सफर करते हैं. कोच में आग लगने पर तुरंत ही यात्रियों ने अन्य कोच से बाहर निकलना शुरू कर दिया. हालांकि, कोच में आग पूरी तरह फैल गयी थी. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के इंतजाम नहीं हो पाए थे.


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ..


मेगा रोड शो के बाद चाय की चुस्की के साथ उतारी थकान, आधी रात कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी


WATCH LIVE TV