वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में भाजपा नेता मनोज तिवारी चुनावी रोड शो करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की. इस दौरान भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार जिले की जनता भाजपा को चुनेगी और विकास की मुख्य धारा में आएगी. इस दौरान मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे लिए कभी आजमगढ़ कड़ी चुनौती हुआ करती थी. लोगों ने लगातार समाजवादी मौका दिया था, लेकिन समाजवादी लोगों ने आजमगढ़ पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद भी सरकार ने हाईवे, आवास, राशन, गरीब के लिए इलाज दिया. यहां के लोगों के लिए अखिलेश यादव ने संसद में एक भी सवाल नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि समाजवादी का यह अभेद्य किला माना जाता, ये भ्रम टूटेगा. यह किला भाजपा के लिए खुल गया है. 


बीजेपी की जीत का किया दावा 
भाजपा नेता ने आगे कहा कि दिनेश लाल निरहुआ उन लुटेरे के सामने पहाड़ बनकर खड़ा है. देश व प्रदेश व देश में जहां 2017, 2019 में पूरी लहर थी लेकिन जिले में इसका कोई असर नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि 23 जून को वोट पड़ेगा. यह आजमगढ़ का अभेद्य किला है, जो समाजवादी ने साजिश रचकर हासिल किया था. लेकिन जनता के सामने सारा सच आ चुका है. यहां भारतीय जनता पार्टी का प्रवेश होगा और समाजवादी किला ध्वस्त होगा. 


लखनऊ के इन बाजारों में उठा सकेंगे FREE Wi-Fi का लाभ, हेल्थ ATM कार्ड भी होगा मौजूद


रोड शो में शामिल हुए कई भोजपुरी कलाकार 
वहीं, कलाकारों को लेकर लोगों की भीड़ के सवाल पर कहा कि मनोज तिवारी ने कहा कि कलाकार संवेदनशील होता है. दिनेश लाल यादव आजमगढ़ के लिए विकास का वरदान सिद्ध होगा. जो लोग सड़कों पर दिख रहे हैं, यह नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ व बीजेपी की सोच के लिए हैं. इस रोड शो में भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय, आम्रपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी समेत कई कलाकार सम्मिलित रहे. 


मां का मंगलसूत्र बेचकर ऑटो का चालान भरने आए युवक की ARTO ने ऐसे की मदद, ऑफिसर की चारों ओर हो रही तारीफ


WATCH LIVE TV