लखनऊ के इन बाजारों में उठा सकेंगे FREE Wi-Fi का लाभ, हेल्थ ATM कार्ड की भी होगी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1222519

लखनऊ के इन बाजारों में उठा सकेंगे FREE Wi-Fi का लाभ, हेल्थ ATM कार्ड की भी होगी सुविधा

लखनऊ के भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, यहियागंज और चौक में स्मार्ट बाजार के तहत अब जल्द ही आम लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.....

लखनऊ के इन बाजारों में उठा सकेंगे FREE  Wi-Fi  का लाभ, हेल्थ ATM कार्ड की भी होगी सुविधा

अजीत सिंह/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अब लोग खरीददारी के साथ-साथ फ्री वाईफाई की सुविधा भी उठा सकते है. लखनऊ के पांच प्रमुख बाजारों अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, यहियागंज और चौक में आम लोग अब वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

इसके लिए लखनऊ नगर निगम ने तैयारी भी शुरू कर दी गई है. पांच बड़े बाजारों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिया है. लखनऊ के भूतनाथ मार्केट, अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, यहियागंज और चौक में स्मार्ट बाजार के तहत अब जल्द ही आम लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी.इस सुविधा को जल्द शुरू करने के लिए मेयर संयुक्त भाटिया ने अपने घर पर बैठक बुलाई थी, जिसमें इसे लेकर कई निर्देश जारी किए गए. बैठक के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि बाजारों में फ्री वाईफाई सुविधा के साथ-साथ एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएगी

दो महीने में पूरा हो जाएगा वाईफाई का काम 
उन्होंने कहा कि लगभग 2 महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा इन बाजारों में हेल्थ एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए कई मार्केटों में पिंक टॉयलेट बन चुके हैं और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. मेयर संयुक्ता भाटिया ने स्मार्ट बाजारों की कड़ाई से सुबह-शाम, सफाई कराने के भी निर्देश दिए.

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news