Mumbai Attack 26/11: 26 नवंबर 2008 यानी मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. 26/11 की खौफनाक घटना को पूरा देश कभी भी भूल नहीं सकता है. मौत का वह मंजर लोगों के मन में और इतिहास में हमेशा जिंदा रहेगा. मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन (CSMT) उस दिन आतंकी कसाब (Ajmal Kasab) और उसके साथियों के गोलियों से लहूलुहान हो चुका था, लेकिन आज आपको बताएंगे यूपी के वाराणसी के एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने बिना हथियार के ही खतरनाक एके-47 से लैस दरिंदे अजमल कसाब को भागने पर मजबूर कर दिया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार की योजना: यूपीवासियों को अब बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री में मिलेगा इलाज, करना होगा ये काम


चलती गोलियों के बीच डटकर किया सामना 
अजमल कसाब को खदेड़ने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि वाराणसी के मोहाव गांव के आरपीएफ जवान झिल्लू यादव हैं, उन्होंने उस वक्त मुंंबई के सीएसटी स्टेशन पर आतंकी अजमल कसाब के सामने मोर्चा संभाला हुआ था. उस समय झिल्लू यादव के पास कोई हथियार नहीं था और उन पर गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार हो रही थी. पर वे डरे नहींं और अजमल कसाब पर कुर्सी फेंक कर वार किया. कसाब के कुर्सी पड़ी तो यह जज्बा देख वह और उसके आतंकी साथी कुछ कदम पीछे हो गए. 


Crime News: पहले ऑनलाइन मंगवाते थे समान, फिर ऐसे देते लूट की वारदात को अंजाम


साथी से 303 बोर की राइफल छीनकर कसाब पर की फायरिंग
कुछ समय बाद सेफ पोजीशन से आतंकी अजमल कसाब झिल्लू यादव  पर ऐके-47 से 15 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा. बिना हथियार के वहां फंसे झिल्लू यादव खुद को बचाने के लिए दीवार के पीछे खड़े हो गए थे. उन्होंने तुरंत अपने एक साथी को फायर के लिए बोला, लेकिन कुछ अपनी स्थिति और कुछ डर के कारण उनका साथी फायर नहीं कर पा रहा था. मौका मिलते ही झिल्लू यादव ने अपने साथी से 303 बोर की राइफल छीनकर कसाब पर  जमकर फायरिंग कर दी. इसके बाद आतंकी वहां से भाग खड़े हुए. यूपी के इस वीर झिल्लू यादव की इस बहादुरी को लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित भी किया गया था. 


बसों में अब नहीं पड़ेगी कैश की जरूरत, UP रोडवेज करने जा रहा ये बड़ा काम 


13 साल पहले दहला था मुंबई
26 नवंबर 2008, महज 10 दहशतगर्दों ने सपनों का नगरी मुंबई को दहला दिया था. अजमल कसाब सहित उसके साथियों ने छत्रपति महाराज टर्मिनस,  ताज महल पेलेस होटल, होटल ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल समेत मुंबई के कई अहम जगहों को अपना निशाना बनाया था. मीडिया रिपोर्ट और जांच अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 166 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद अजमल आमिर कसाब पकड़ा गया और उसे  21 नवंबर 2012 को फांसी की सजा हुई.


WATCH LIVE TV