'मम्मी-पापा मुझे माफ करना'... हाथ पर लिख महिला ने 12वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1397614

'मम्मी-पापा मुझे माफ करना'... हाथ पर लिख महिला ने 12वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत

Sultanpur News:  सुल्तानपुर में एक महिला ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक अवसाद में थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया है. 

'मम्मी-पापा मुझे माफ करना'... हाथ पर लिख महिला ने 12वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत

आशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में रविवार को पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से एक महिला ने कूद कर अपनी जान दे दी. वहीं, महिला ने मरने से पहले अपने हाथ पर पेन से लिखकर अपने माँ बाप से माफी भी मांगी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला सुलतानपुर जिले के पुलिस लाइन का है. इसी पुलिस लाइन में आरक्षियों के रहने के लिये बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है. रविवार करीब 11 बजे इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पर एक महिला चढ़ी और कूद गई. महिला को ऊपरी मंजिल से कूदता देख वहां खड़े लोग सन्न रह गए. आनन-फानन महिला को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया. जहां थोड़ी ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया.

हाथ पर लिखा मोबाइल नंबर, मां-बाप से मांगी माफी
महिला ने अपने हाथ पर मोबाइल नम्बर लिखा था, साथ ही अपने मां-बाप से माफी भी मांगी है. वहीं, हाथ पर ही महिला द्वारा जिला अस्पताल अमित कुमार सिंह भी लिखा हुआ है. महिला की पहचान विवेक नगर की रहने वाली प्रियंका सिंह के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है. 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, मामले की जांच पड़ताल की शुरू
पुलिस की माने तो ये महिला मानसिक अवसाद में थी और पिछले काफी समय से इसका इलाज चल रहा है. हाथ में जो नाम लिखा है वो भी उनके रिश्तेदार का है, ताकि घटना के बाद उसकी पहचान हो सके. 

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर डिलीट कर देने वालों के मैसेज कैसे देखें ?

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस लाइन में एक 12 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से महिला के कूदने का मामला सामने आया है, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक अवसाद में थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया है. 

 

Trending news