Hardoi: पूर्व प्रधान को ईंट से मारकर मौत के घाट उतारा,हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1714527

Hardoi: पूर्व प्रधान को ईंट से मारकर मौत के घाट उतारा,हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Hardoi Murder: रविवार को हरदोई में एक पूर्व प्रधान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की ये वारदात करवा गांव में हुई है, जहां सोते हुए पूर्व प्रधान को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है.

Hardoi: पूर्व प्रधान को ईंट से मारकर मौत के घाट उतारा,हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में मुर्गा फार्म के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान की ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या और हत्या की वारदात से जुड़े साक्ष्यों को संकलित करने में जुटे हैं. पूर्व प्रधान की हत्या किसने और किस वजह से की इसका अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस हत्या से संबंधित साक्ष्यों को संकलित कर वारदात के जल्द खुलासे का दावा कर रही है.

जिले के कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के करवा गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान रामआसरे का आज रक्तरंजित अवस्था में शव पड़ा पाया गया. दरअसल पूर्व प्रधान रामआसरे ने गांव के बाहर कल्याणी नदी के किनारे मुर्गा फार्म खोल रखा है. शनिवार की देर रात रामआसरे घर से खाना खाकर मुर्गा फार्म पर चले गए थे,बिजली ना आने के कारण वह मुर्गा फार्म के बाहर चारपाई पर ही सो गए. सुबह गांव के लोगों ने उनका खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद परिजनों के साथ ही तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई सूचना के बाद इलाकाई पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर हत्या और हत्या की वारदात से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया. पूर्व प्रधान रामआसरे की हत्या सिर पर ईंट से वार कर की गई थी. शव के पास खून से सनी ईट भी बरामद की गई है. 

यह भी पढ़ें: Kaushambi:मुलायम के करीबी मौला बख्स ने कहा छोड़ दूंगा सपा, कथित तौर पर अखिलेश को झूठा और मक्कार बताया

 

पूर्व प्रधान की हत्या किसने और किस वजह से की इसका अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. हालांकि इस बारे में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि किसी ने रामआसरे की ईट से कुचल कर सोते समय निर्मम हत्या कर दी है. तथ्यों को संकलित किया जा रहा है. साथ ही तमाम पहलुओं की पड़ताल की जा रही है कि किस वजह से पूर्व प्रधान रामआसरे की हत्या की गई है. जल्द ही हत्या की इस वारदात का खुलासा किया जाएगा.

WATCH: शपथग्रहण समारोह के लिए लगा टैंट आंधी और बारिश गिरा, लोगों में मची भगदड़

Trending news