मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. चरथावल इलाके (charthaval Area) में निकाह के महज 4 महीने बाद ही अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना देने पर शौहर ने फोन पर तीन तलाक ( tirple talaq) दे दिया. मामले में बिचौलिया और ससुर ने भी आरोपी का ही साथ दिया. जिसके बाद थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शौहर को जेल भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rashifal 27 March 2023: 27 मार्च को भोले बाबा की कृपा से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें सभी जातकों का हाल


 


जानें पूरा मामला
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के दधेड़ू गांव निवासी रुकैया का निकाह 17 जून 2022 को मुजफ्फरनगर शहर के रहने वाले साजिद के साथ हुआ था.  रुकैया का आरोप है कि निकाह के 10 बाद ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना लाने पर परेशान और मारपीट करने लगे. इस मामले के संबंध में बिचौलिए अय्यूब उर्फ भूरा से शिकायत की तो आरोपी ने उनका ही साथ दिया.


रुकैया के साथ मारपीट के बाद बोला तलाक..तलाक...तलाक..
मारपीट से आजिज आकर पीड़िता अपने मायके दधेडू चली गई, जिसके बाद 2 अक्टूर 2023 को आरोपी पति साजिद ने मायके में आकर रुकैया के साथ मारपीट की और फिर से तीन बार तलाक... तलाक.... तलाक बोलकर धमकी देते हुए चला गया.  साथ ही धमकी दी थी की अगर पीड़िता ने इसके बारे में किसी को कुछ भी बताया तो अच्छा नहीं होगा.  पीड़िता ने इस मामले में शौहर साजिद, बिचौलिया अयूब उर्फ भूरा और ससुर इसराइल के खिलाफ चरथावल थाने में मुकदमा दर्ज कराया.  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शौहर को गिरफ्तार रविवार को जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.


वहीं इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि कल शाम थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दधेडू की रहने वाली एक महिला के द्वारा थाना पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई जिसके अनुसार ससुराल पक्ष के द्वारा उसके साथ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा तीन तलाक के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी.  शिकायतों के आधार पर थाना पर एफआईआर पंजीकृत की गई.


Shash Mahapurursh Rajyog: शनि का कोप नहीं आशीर्वाद की भागी बनेंगी ये तीन राशि, जमकर बरसेगा धन, हर मुराद पूरी करेंगे कर्मों के देवता