National Best Friend Day: अपने दोस्तों को भेजें ये शायरियां, फ्रेंडशिप हो जाएगी और गहरी
National Best Friends Day: राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस पर अपने दोस्तों को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. शायरियों के जरिए भी आप यह काम कर सकते हैं. यहां पढ़ें कुछ प्यार भरी शायरियां और अपने बेस्ट फ्रेंड को भेजकर दोस्ती गहरी करें...
National Best Friend Day: वैसे तो हर दिन दोस्ती और प्यार का होता है, लेकिन आज 8 जून का दिन बहुत खास है. आज देश में बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है और लोग अपने पक्के दोस्तों को विश करते हैं और उनके साथ सेलीब्रेट करते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए खास शायरियां लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स को भेजेंगे तो आपकी दोस्ती और भी गहरी हो जाएगी.
पढ़ें खबर: गर्मी की छुट्टियों में बनाएं गोंडा घूमने का प्लान, कम खर्च में ट्रिप का मजा हो जाएगा दोगुना
1. आदत अलग है हमारी दुनियावालों से,
कम दोस्त रखते हैं, मगर लाजवाब रखते हैं.
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है,
लेकिन फूल उसमें हम सारे गुलाब रखते हैं...
2. दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमें बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होतीं
Viral Jokes: संता-तुम्हें इंटरनेट चलाना आता है? बंता ने दिया ऐसा जवाब हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
3. दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
ये हर किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमे बेवजह मत समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती
4. दोस्ती इंसान की जरूरत है
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं
वरना खुदा को भी हमारी जरूरत है
5. बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की..
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
कब और कैसे हुई राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस की शुरुआत
बताया जाता है कि इस दिन की शुरुआत USA से हुई. 8 जून 1935 को पहली बार नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया गया. इसके बाद से हर साल यह दिन दोस्त धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन को मनाने का मोटिव अपने अपने बेस्ट फ्रेंड के प्रति आभार व्यक्त करना है.
WATCH LIVE TV