Viral Jokes: हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Trending Photos
Viral Jokes in Hindi: कहते हैं अच्छे तन-मन के लिए हंसना बेहद जरूरी है. खुलकर हंसने से आपकी कई समस्याएं हल हो सकती हैं. भले ही वो मानसिक हो या शारीरिक. हेल्थ एक्सपर्ट्स रोजाना कुछ समय निकाल कर हंसने की सलाह देते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स भी 24 घंटे में से कुछ पल हंसने-हंसाने के लिए चुरा लें. हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....
1. पति- अगर मैं नहीं होता तो तुम्हारा क्या होता ?
पत्नी भला हो जाता मेरा..
2. पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली...
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड करी नहीं तुमने...
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 30 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी!!
Viral Jokes: खुलकर हंसने का ढूंढ रहे हैं मौका, तो यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले
3. टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
पप्पू- जी सर्दियों में. टीचर- किसने कहा….?
पप्पू- टीचर आपकी कसम...मैंने बुक में फोटो देखी थी, उसने कोट पहन रखा था. टीचर ने पकड़ लिया माथा...
4. दामाद- ससुर जी...आपकी बेटी में दिमाग नाम की चीज ही नहीं है.
ससुर- बेटा ,तुमने उसका हाथ मांगा था...दिमाग की कोई बात ही नहीं हुई थी...
Viral Jokes: पति-पत्नी पर बने ये चुटकुले पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, मिस ना करें हंसने का चांस
5. संता- तुम्हें इंटरनेट चलाना आता है?
बंता- दोस्त नहीं... मुझे तो नहीं आता, तुम चलाना और मैं पीछे बैठ जाऊंगा.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
WATCH LIVE TV