लखनऊ: आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) मनाया जा रहा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज सुबह लखनऊ में बाइक रैली निकाली जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 75 बाइक सवारों की रैली को हरी झंडी दिखाकर 5-कालीदास मार्ग से रवाना करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर नमन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुआ लिखा कि-मां भारती के अमर सपूत, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, किसान हित चिंतक, भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष 'भारत रत्न' श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में आपका विराट योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।



'राष्ट्रीय एकता दिवस' की अनंत बधाई! भारत की एकता और अखंडता हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस हमें शांति, सौहार्द, सहकार एवं बंधुत्व की भावना के साथ रहने की प्रेरणा देता है।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं।देश को एक सूत्र में पिरोने वाले पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं। आइए! उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।



मार्च पास्ट परेड को फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम योगी
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे विधान सभा से राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के मौके पर मार्च पास्ट परेड को फ्लैग ऑफ करेंगे. इसके बाद सीएम योगी अयोध्या जाएंगे. वहां वो रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.


देहरादून में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजधानी देहरादून में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रन फॉर यूनिटी का फ्लैग ऑफ किया. राजधानी देहरादून के घंटाघर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 2014 से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन पार्टी का आयोजन किया जा रहा है युवाओं को राष्ट्रीय एकता आपसी भाईचारा के बारे में प्रेरित किया जाता है। उनका कहना है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन से युवा प्रेरणा ले सकें इसके लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है


इसलिए कहा जाता है लौहपुरुष
देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 146वीं जयंती है. सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में देश में मनाया जाएगा. देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875-15 दिसंबर, 1950) ने आजादी के तुरंत बाद 600 से ज्यादा देसी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया वह अपने आप में बड़ी मिसाल है.


बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई जिसे उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर संभाला. इस बड़ी उपलब्धि के कारण उन्हें लौहपुरुष कहा गया. दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं.


अलीगढ़: AMU छात्रों पर पाकिस्तान जीत पर विवादित चैट का आरोप, हिंदूवादियों ने सिविल लाइन में दी तहरीर


PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार: बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए 1250 किमी दूर से आई नाबालिग छात्रा, जानें फिर क्या हुआ?


WATCH LIVE TV