कुलदीप नेगी/देहरादून : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा इस बार एक नया रिकॉर्ड कायम करने की दिशा में आगे बढ़ती नजर आ रही है. लगातार करवट लेते मौसम के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर उमड़ रहे हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार की चार धाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ेगी. बताया जा रहा है कि 25 मई तक लगभग 15 लाख यात्री चार धाम यात्रा कर चुके हैं. अब चारधाम यात्रा का पीक सीजन आने को है जब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ जाएंगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री चार धाम यात्रा के लिए पहुंचेंगे. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि इस वर्ष अप्रैल महीने में यात्रा की शुरुआत हो गई थी. अभी तक मौसम भी प्रतिकूल रहा है लेकिन उसके बाद ही भी जिस तरीके से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह नजर आ रहा है वो देखते ही बनता है. मंदिर समिति और सरकार दोनों की यह कोशिश है कि आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो. अभी तक करीब 15 लाख श्रद्धालु यात्रा पर उत्तराखंड आ चुके हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या 
गंगोत्री- 3,00,609
यमुनोत्री- 2,72,853
बदरीनाथ- 4,20,486
केदारनाथ- 5,16,054
हेमकुण्ड साहिब- 7,785


यहां पढ़ें : Meerut: ओवैसी के पार्षदों ने वंदेमातरम से क्यों बनाई दूरी, मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह हंगामा


उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को शुरू हुए लगभग एक महीने का समय हो चुका है. यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को हुई थी. अभी तक लगभग 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जबकि 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए जगह जगह पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए हेल्थ एटीएम तक लगाए गए हैं. इससे श्रद्धालुओं की 70 से अधिक मेडिकल जांच कुछ ही मिनट में की जा सकती है. 


WATCH: सुख-साधन और वैभव के प्रदाता शुक्र कर्क राशि में कर रहे गोचर, जानें कौन-कौन सी राशि के जातकों की आनी वाली है मौज