लखनऊ से अयोध्या से राम मंदिर 1 घंटे में पहुंचेंगे, नेशनल हाईवे ने दिया 450 करोड़ का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1812493

लखनऊ से अयोध्या से राम मंदिर 1 घंटे में पहुंचेंगे, नेशनल हाईवे ने दिया 450 करोड़ का तोहफा

Lucknow News: 113 किलोमीटर लंबे लखनऊ-अयोध्या (Lucknow Ayodhya Highway) राजमार्ग पर जल्द ही राम मंदिर (Ram Mandir) की झलक दिखेगी. इस हाइवे को संवारने की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही इसका काम शुरू हो सकता है. एनएचएआई इसके लिए 446 करोड़ रुपये खर्च करेगा. 

Lucknow Ayodhya Highway (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का काम जोर-शोर से चल रहा है. बीते पांच अगस्त को निर्माण कार्य को तीन साल पूरे हो गए हैं. बताया जा रहा है जनवरी महीने के अंत तक नवनिर्मित राममंदिर परिसर में रामलला के दर्शन शुरू हो सकते हैं. इसी बीच एक और अच्छी खबर आ रही है. राजधानी लखनऊ से अयोध्या के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) करीब 446 करोड़ रुपये खर्च करेगा. लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को संवारा जाएगा. हाइवे पर राम मंदिर से जुड़े प्रतीक भी लगाए जाएंगे. 

संवारा जाएगा 113 किलोमीटर लंबा हाइवे
जानकारी के मुताबिक 113 किलोमीटर लंबे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग (एनएच 27) को संवारा जाएगा. इसमें हाइवे को नए सिरे से बनाने के साथ सुंदरीकरण भी किया जाएगा. हाइवे पर अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व और राममंदिर की झलक भी दिखाई देगी. इसके लिए विशेष रूप से तैयार साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सितंबर महीने से काम शुरू करने की योजना है. छह महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

Muzaffarnagar News: अखाड़ों को मिले मदद तो ओलंपिक में आएंगे पदक, मुजफ्फरनगर के पहलवानों ने सरकार से की ये मांग

बताया जा रहा है प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए दो भागों में बांटा गया है. एक भाग में हाइवे के 60 किलोमीटर के हिस्से और दूसरे भाग में 53 किलोमीटर के हिस्से को बांटा गया है. इसके लिए दो अलग-अलग कंपनियों को काम दिया जा सकता है. साथ ही जो कंपनी हाइवे को संवारने का काम करेगी उसे पांच साल तक मेंटेनेंस भी करना होगा. साल 2024 की शुरुआत में कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. हाइवे का कायाकल्प करने के बाद मटियारी से अयोध्या बाईपास को जोड़ा जाएगा.

Watch: कमाल की काबिलियत, आंखों पर पट्टी बांधकर ये बच्चा सुई में धागा भी डाल लेता है

 

Trending news