निठारी कांड: सुरेंद्र कोली को 14वीं बार सुनाई गई फांसी की सजा, मोनिंदर सिंह पंधेर को 7 साल की कैद
Nithari Case: 7 मई 2006 को निठारी में रहने वाली एक युवती को पंथेर ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद युवती वापस घर नहीं लौटी. युवती के पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
गाजियाबाद: नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त सुरेंद्र कोली को विशेष सीबीआई कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद दोषी करार दिया. मोनिंदर सिंह पंधेर को भी दोषी करार करते हुए सजा सुनाई है. बचाव पक्ष मोनिंदर सिंह पंधेर के अधिवक्ता देवराज सिंह ने बताया कि निठारी कांड के 16वें मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने अभियुक्त सुरेंद्र कोली को अपहरण, दुष्कर्म, हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में दोषी करार दिया है. वहीं, मोनिंदर सिंह पंधेर को इमोरल ट्रैफिक एक्ट की धारा 3/5 में दोषी करार दिया.
क्या है मामला?
आरोप है कि 7 मई 2006 को निठारी में रहने वाली एक युवती को पंथेर ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद युवती वापस घर नहीं लौटी. युवती के पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे नाले में पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था. बाद में निठारी कांड से संबंधित सभी मामले सीबीआई को ट्रांसफर कर दिए गए थे. युवती के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में सीबीआई ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
ये भी पढ़ें- रिकवरी के डर से राशन कार्ड जमा करने पहुंचा दिव्यांग, बोला- साहब! हमको मिल रही पेंशन
अब तक 14 मामलों में हो चुकी फांसी की सजा
सुरेंद्र कोली को अब तक 14 मामलों में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. गौरतलब है कि निठारी कांड में सीबीआई ने कुल 16 मामले दर्ज किए थे. सभी मामलों में आरोप पत्र पहले ही पेश किए जा चुके हैं. 13 मामलों में पूर्व में सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा हो चुकी है. निठारी कांड के दो मामले में कोर्ट कोली को साक्ष्य के अभाव में बरी कर चुकी है.
मोनिंदर सिंह पंधेर के खिलाफ दर्ज हैं इतने मामले
मोनिंदर सिंह पंधेर के खिलाफ सीबीआई ने 6 मामले दर्ज किए थे. जिनमें से दो मामलों में पधेर को कोर्ट ने बरी कर दिया था. तीन मामलों में कोर्ट ने पंधेर को फांसी की सजा सुनाई थी. एक मामले में पंधेर को हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद बरी कर दिया था. जबकि दो मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं. गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंधेर इमोरल एक्ट की थारा 3 में 2 वर्ष की सजा और धारा 5 में 7 वर्ष की कैद की सजा सुनाई है. सुरेंद्र कोली को सीबीआई कोर्ट ने धारा 376 और 364 में उम्र कैद, 302 में मृत्यु दंड, धारा 201 में 7 साल की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें- आजम खान को अंतरिम जमानत मिलने पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
WATCH LIVE TV