UP Assembly Elections 2022: गोरखपुर सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को वोट मांगना पड़ा भारी, पुलिस ने महामारी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1084588

UP Assembly Elections 2022: गोरखपुर सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को वोट मांगना पड़ा भारी, पुलिस ने महामारी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

UP Assembly Elections 2022: भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में प्रचार और जनसंपर्क करने नोएडा के सेक्टर- 63 पहुंचे. रवि किशन चोट पुर कॉलोनी, सलारपुर कॉलोनी सहित कई जगहों पर गए तथा उन्होंने....

UP Assembly Elections 2022: गोरखपुर सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को वोट मांगना पड़ा भारी, पुलिस ने महामारी एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022  के लिए रविवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन नोएडा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. उन पर आरोप है कि प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल व आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

माफिया अतीक अहमद की पत्नी के चुनाव लड़ने से पहले गुर्गे सक्रिय,आपराधिक छवि वाले बदमाशों की पुलिस बना रही लिस्ट

पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे रवि किशन
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में प्रचार और जनसंपर्क करने नोएडा के सेक्टर- 63 में जनसंपर्क करने पहुंचे. रवि किशन नोएडा के चोट पुर कॉलोनी, सलारपुर कॉलोनी सहित कई जगहों पर गए तथा उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. मालूम हो कि जिन क्षेत्र में उनका कार्यक्रम रखा गया था, वहां पर पूर्वांचल और बिहार के लोग भारी संख्या में रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार के आने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. इस दौरान उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना की गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं. 

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज चुनाव आयोग के साथ इन सियासी खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में दिख रहा कि वह और उनके साथी लोग आदर्श आचार संहिता का न सिर्फ उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस ने जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखा तो वह हरकत में आई और तुरंत ही महामारी एक्ट में रवि किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने पूरी रिपोर्ट बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर को भेज दी. 

गोरखपुर के सांसद हैं रवि किशन
रवि किशन बीजेपी से गोरखपुर के सांसद हैं. वह भाजपा उम्मीदवार पकंज सिंह के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे और वोट मांग रहे थे.रवि किशन के पहले भी कई नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं. 

कानपुर में आधी रात काल बनकर दौड़ी इलेक्ट्रॉनिक बस, ट्रैफिक बूथ तोड़ा और कई लोगों को कुचला, 6 की मौत

UP Chunav 2022: गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा पर चुनाव लड़ रहे 39 उम्मीदवारों में से 35 को नोटिस, 6 फरवरी से पहले देना होगा खर्च का ब्यौरा

WATCH LIVE TV

Trending news