UP Assembly Elections 2022: भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में प्रचार और जनसंपर्क करने नोएडा के सेक्टर- 63 पहुंचे. रवि किशन चोट पुर कॉलोनी, सलारपुर कॉलोनी सहित कई जगहों पर गए तथा उन्होंने....
Trending Photos
नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रविवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन नोएडा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. उन पर आरोप है कि प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल व आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे रवि किशन
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह के समर्थन में प्रचार और जनसंपर्क करने नोएडा के सेक्टर- 63 में जनसंपर्क करने पहुंचे. रवि किशन नोएडा के चोट पुर कॉलोनी, सलारपुर कॉलोनी सहित कई जगहों पर गए तथा उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की. मालूम हो कि जिन क्षेत्र में उनका कार्यक्रम रखा गया था, वहां पर पूर्वांचल और बिहार के लोग भारी संख्या में रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार के आने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. इस दौरान उन पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना की गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में दिख रहा कि वह और उनके साथी लोग आदर्श आचार संहिता का न सिर्फ उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस ने जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखा तो वह हरकत में आई और तुरंत ही महामारी एक्ट में रवि किशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने पूरी रिपोर्ट बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर को भेज दी.
गोरखपुर के सांसद हैं रवि किशन
रवि किशन बीजेपी से गोरखपुर के सांसद हैं. वह भाजपा उम्मीदवार पकंज सिंह के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे और वोट मांग रहे थे.रवि किशन के पहले भी कई नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं.
कानपुर में आधी रात काल बनकर दौड़ी इलेक्ट्रॉनिक बस, ट्रैफिक बूथ तोड़ा और कई लोगों को कुचला, 6 की मौत
WATCH LIVE TV