Noida News: खूंखार भंडारी क्रांति गैंग के गुर्गों से नोएडा पुलिस का एनकाउंटर, हरियाणा की हार्ड क्रिमिनल लिस्ट में शामिल
Noida: यूपी के नोएडा में खूंखार भंडारी क्रांति गैंग के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में पुलिस ने की गोली लगने से एक घायल हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों हरियाणा की हार्ड क्रिमिनल लिस्ट में शामिल हैं.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida News) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. यहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भाग निकला. पुलिस ने जाल बिछाकर दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया. दोनों बदमाशों छटे हुए अपराधी हैं उन पर कई राज्यों में गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उनके पास से कई संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यहां पर हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला फेज वन थाने का है. यहां पुलिस टीम शनि मंदिर डीएनडी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सफेद रंग की की गाड़ी वहां से गुजरी और पुलिस को देख कर भागने लगी. पुलिस टीम में उसका पीछा किया तो गाड़ी आगे जाकर पुलिस बैरियर से टकरा गई. इसके बाद गाड़ी से उतरकर बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मनीष भंडारी नाम का बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश आदर्श भाग निकला. पुलिस ने उसे कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
Kasganj News: किन्नरों ने युवक का मुंडन कर पिलाई पेशाब, कासगंज से सामने आया शर्मनाक वीडियो
पुलिस ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया घायल बदमाश मनीष पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, रंगदारी के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये दोनों हरियाणा के भंडारी क्रांति गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. यह बदमाश हरियाणा के हार्ड क्रिमिनल गैंग की सूची में दसवें नंबर पर हैं. इनका यूट्यूब पर भी अकाउंट है. इस गैंग की बॉक्सर गैंग से दुश्मनी है और बॉक्सर गैंग से हुई मुठभेड़ में मनीष घायल भी हुआ था. दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल, तमंचा, कारतूस समेत दिल्ली क्राइम ब्रांच के आईडी कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया.
WATCH : कठिन समय में हिम्मत ना हारें यूपी सरकार दे रही आपको 30 हजार रुपये