लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश क्षमता से दोगुने आवेदन होने के बाद सभी सीटें भर नहीं पाई हैं. इसी को लेकर अब तीसरे चरण के परिणाम के बाद खाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बता दें, ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. मेरिट लिस्ट हाईस्कूल के आधार पर तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट ब्लॉक और तहसील स्तर पर बनेगी, जिसमें 25 प्रतिशत आरक्षण से ग्रामीण युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे. आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in पर विजिट करें. ॉ


कहीं आपके Aadhaar Card  का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, घर बैठे ऐसे करें 


देना होगा 250 रुपये आवेदन शुल्क
जिन अभ्यर्थियों ने पहले अप्लाई किया है और उनका प्रवेश नहीं मिला, वह भी राज्य व्यावसायिक परिषद की साइट पर जाकर अपग्रेड कर सकेंगे. इन अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, नए आवेदकों को  250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. सभी सरकारी और निजी संस्थानों में रिक्त सीटों का पूरा ब्योरा मांगा गया है. इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. बता दें, अब तक तीन चरणों में सूची जारी हो चुकी है.


WATCH LIVE TV