मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी यूपी में ठिठुरन, शीतलहर से गिरा पारा, जानें अपने शहर का तापमान
मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. शीतलहर को लेकर जारी हुई चेतावनी के बाद कानपुर और वाराणसी के डीएम ने जिले के स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं
Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. बीते कई दिनों से बर्फीली हवाओं (Cold Wave) के चलते तापमान में गिरावट आई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी इससे अछूता नहीं है. पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर लोगों के जन-जीवन पर हो रहा है. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग घरों में बंद रहने पर मजबूर हैं. इस बीच यूपी के कुछ शहरों का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच चुका है. तापमान (UP Temperature) में आई गिरावट को देखते हुए मौसम विभाग (Met Department) ने शीतलहर (Cold Wave) को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
इन शहरों में 23 और 24 दिसंबर को स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. शीतलहर को लेकर जारी हुई चेतावनी के बाद कानपुर और वाराणसी के डीएम ने जिले के स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. बता दें, आने वाले दो दिन यानी 23 और 24 दिसंबर को जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसे देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंड को लेकर स्कूल को बंद किए जाने के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए. वहीं कानपुर जिलाधिकारी ने ट्वीट कर लिखा प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए शहर के 12वीं क्लास तक के स्कूलों को 23 और 24 दिसंबर तक के लिए बंद किए जाएं.
ZEEL-Sony के बीच साइन हुई मर्जर डील, पुनीत गोयनका बने रहेंगे CEO
उधमसिंहनगर-हरिद्वार में जारी किया गया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में 24 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा.
गोरखपुर में ठंड से लोगों का बुरा हाल
बात करें गोरखपुर की तो ठंड से यहां के लोगों का बुरा हाल है. बर्फीली हवाओं के साथ ठंड काफी बढ़ गई है. गोरखपुर में अधिकारी ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में गरीब लोगों के लिए व्यवस्था करवा रहे हैं ताकि फुटपाथ पर कोई भी व्यक्ति न सोए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर मीटिंग में कह रहे हैं कि ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर फुटपाथ पर सोता हुआ ना दिखाई दे. साथ ही गोरखपुर में अधिकारी रात में दौड़ लगाते रहें ताकि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर सोता हुआ मिल जाता है तो उसे तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट करवा दिया जाए.
UP के 50 हजार शिक्षकों को मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा! 5 साल बाद खुशी की लहर
कोहरे के कारण घटी विजिबिलिटी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज उत्तर-पश्चिमी भारत में गंभीर शीतलहर चलने की आशंका जताई है. विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाको में देखने मिल रहा है. सुबह के समय कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा में आज सुबह कोहरे की घनी चादर छाई रही.
रायबरेली: राजनैतिक पार्टियों से उद्यमियों की दो टूक, जो हमारी मांगें मानेगा उसे ही मिलेंगे वोट
यहां देख सकते हैं अपने शहर का तापमान
मौसम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप सरकार की इस वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/imd_latest/contents/Todaysweather_mc.php?id=5 पर जाकर देख सकते हैं.
WATCH LIVE TV