रायबरेली: उद्यमियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 89 लाख 99 हज़ार MSME इकाइयां हैं. उद्यमियों के कहना है कि इन इकाइयों में 1 करोड़ 65 लाख मतदाता काम करते हैं. उद्यमियों के सीधे तौर पर कहना है कि इंडस्ट्री से जुड़ी 9 मांगे जो भी पार्टी पूरा करने का वायदा करती है उसी को इन वोटों का लाभ मिल सकता है.
Trending Photos
सैय्यद हुसैन अख्तर/रायबरेली: सूक्ष्म मध्यम एवं लघु उद्यमों (एमएसएमई) से जुड़े उद्यमियों (entrepreneurs) ने चुनाव के मद्देनजर अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. रायबरेली (Raebareli) के उद्यमियों ने इंडियन इंडस्ट्रीइज़ एसोसिएशन के बैनर तले अपना नौ सूत्रीय मैनिफेस्टो (Menifesto) जारी करते हुए कहा,जो पार्टी उनकी मांगों को मानेगी उसी को वोट देंगे.
उद्यमियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 89 लाख 99 हज़ार MSME इकाइयां हैं. उद्यमियों के कहना है कि इन इकाइयों में 1 करोड़ 65 लाख मतदाता काम करते हैं. उद्यमियों के सीधे तौर पर कहना है कि इंडस्ट्री से जुड़ी 9 मांगे जो भी पार्टी पूरा करने का वायदा करती है उसी को इन वोटों का लाभ मिल सकता है.
मुस्लिम आबादी को लेकर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का विवादित बयान, कहा-इनका काम सिर्फ बच्चे पैदा...
जारी हुई मांगी की लिस्ट
उद्यमियों ने जिन नौ मांगों की लिस्ट जारी की है उनमें लीज भूमि को फ्री होल्ड करना, औद्योगिक परिसंपत्तियों पर टैक्स आवासीय भवनों से कम करना, रूफ टॉप सोलर सिस्टम में नेट मीटरिंग की सुविधा बहाल करना,पूर्वांचल एवं गंगा एक्सप्रेस वे पर नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना, मंडी शुल्क को शून्य करना और विधान परिषद में एमएसएमई का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना शामिल है. यहां एक निजी रेस्टोरेंट में आईआईए के बैनर तले आयोजित रायबरेली चैप्टर के चेयरमैन गौरव अग्रवाल,राकेश अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
WATCH LIVE TV