Panchang 1st Janurary 2023: छुट्टी से होगी नए साल की शुरुआत, 2023 के पहले दिन इन दो शुभ योग में करें पूजा, पूरे साल रहेगी बरकत
Advertisement

Panchang 1st Janurary 2023: छुट्टी से होगी नए साल की शुरुआत, 2023 के पहले दिन इन दो शुभ योग में करें पूजा, पूरे साल रहेगी बरकत

पंचांगों के अनुसार साल 2023 के पहले दिन (1 जनवरी 2023) चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर रहा है.....पापी ग्रह माना जाने वाला राहु ग्रह मेष राशि में पहले से ही विराजमान है.

Panchang 1st Janurary 2023: छुट्टी से होगी नए साल की शुरुआत, 2023 के पहले दिन इन दो शुभ योग में करें पूजा, पूरे साल रहेगी बरकत

Panchang 1st Janurary 2023:​ नया साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल के पहले दिन की शुरुआत शुभ योग में होने जा रही है. ऐसा कहा भी जाता है कि अगर साल के पहले दिन की शुरूआत अच्छी हो तो पूरा साल बढ़िया जाता है. यहां पर हम जानते हैं कि पंचांग की दृष्टि और ग्रहों की चाल के मुताबिक साल का पहला दिन कैसा होगा.

वर्ष 2023 के पहले दिन शुभ योग
पंचाग के मुताबिक 1 जनवरी 2023, को दो अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं. 
शिव योग-सुबह 7 बजकर 23 मिनट 
सिद्ध योग-शिव योग के बाद सिद्ध योग

ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि शिव और सिद्ध योग में किया गए काम विशेष फलदायी होते हैं. इस दौरान किए गए कार्य हमारे लिए मंगलकारी होते हैं. 

इन दो राशि का उपस्थित होना है शुभ
शनि और देव गुरु बृहस्पति का अपनी राशि होना बेहद शुभ
नये साल 2023 की शुरुआत में शनि देव और देव गुरु बृहस्पति अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसी स्थिति को अत्यंत शुभ माना जा रहा है. शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं और बृहस्पति मीन राशि के स्वामी हैं. धर्म शास्त्र में कहा गया है कि जब कोई ग्रह अपने ही घर या राशि में विराजमान होता है तो शुभदायक होता है. इसलिए नए साल पर इन दो बड़े ग्रहों का अपनी ही राशि में होने से बहेद शुभ संयोग बना रहा है.

राहु के साथ चंद्रमा का होना है अशुभ
साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2023 को चंद्रमा का गोचर मेष राशि में हो रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां पाप ग्रह राहु पहले से ही विराजमान है. ऐसी स्थिति को अच्छा नहीं माना जाता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु के साथ चंद्रमा की युति ग्रहण योग बनाती है. जो शुभ नहीं है.

ग्रहों का गोचर, 1 जनवरी 2023
सूर्य और बुध ग्रह: धनु राशि
शुक्र और शनि ग्रह:मकर राशि
गुरू यानि बृहस्पति ग्रह: मीन राशि
चंद्रमा और राहु ग्रह: मेष राशि
केतु ग्रह: तुला राशि

नया साल 2023, 1 जनवरी सूर्योदय
1 जनवरी 2023 
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक 

1 जनवरी को सूर्योदय-सूर्यास्त
पंचाग के अनुसार साल के पहले दिन प्रात: 7 बजकर 13 मिनट पर सूर्योदय होगा.
शाम 5 बजकर 35 मिनट पर सूर्योस्त होगा.

इस दिन चंद्रमा का मेष राशि में गोचर होगा. इसके साथ ही दिशा शूल पश्चिम दिशा रहेगा.

पंचांग 1 जनवरी 2023, राहु काल
रविवार को राहु काल का समय शुरू- दोपहर 4 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ
राहु काल समाप्त- शाम 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. (बता दें कि राहु काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं)

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Aaj ka rashifal: इन जातकों के जीवन में आएगा भूचाल, रखना होगा ध्यान, जानें क्या कहता है आज सभी का राशिफल

 

WATCH: साल 2023 के लिए नास्त्रेदमस से भी ज्यादा डरावनी है बाबा वेंगा की ये 5 भविष्यवाणी

Trending news