Pawan Sing New Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्रीम में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. उनके गाने रिलीज होते ही यूट्यूब-सोशल मीडिया के साथ लोगों की जुबां पर छाए रहते हैं. ऐसे में उनका एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है झोरा में टीकोढ़ा (Jhora Me Tikodha). 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी नजर आई हैं. जिन्होंने अपनी अदाओं का जादू खूब चलाया है. गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अम्मा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे 7 घंटे के भीतर ही 7 लाख 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को 113k व्यूज भी मिल चुके हैं. गाने को पवन सिंह और शिवानी ने आवाज दी है. 


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग 



गाने में पवन सिंह और शालिनी की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है. गाने में दिखाया गया है कि शालिनी झोले में टिकोढ़ा लेकर जाती है, जिसे रास्ते में पवन सिंह मांगने लग जाते हैं. पवन सिंह लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता सफेद पायजामा पहने दिख रहे हैं. वहीं, शालिनी डार्क ग्रीन कलर की साड़ी में गर्दा उड़ा रही हैं.


मां अम्मा फिल्म से यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. इसके अलावा गाने के लिरिक्स रोशन सिंह ने लिखे हैं. गाने को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. 


इसके अलावा खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का चईता गेहूं दबावे ले भी खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं नईहर जात बानी गाने को भी 21 घंटे के भीतर 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.