Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बड़ी ही आसानी से भारत आई सीमा हैदर का मामला इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. UP ATS ने सीमा हैदर के साथ-साथ भारत के रहने वाले सचिन और उसके पिता से लगभग 16 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें क्लीन चिट भी दे दी, लेकिन यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि भारत और नेपाल के बीच सुरक्षा को लेकर सरकार ने क्या पुख्ता इंतजाम किया हुआ है. बड़े ही शातिर तरीके से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई.
नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री
सीमन हैदर ने यूपी एटीएस को पूछताछ में बताया कि सचिन से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर ही थी. इसके बाद वो दोनों नेपाल में मिले थे और साथ समय गुजारा था. मिली जानकारी के मुताबिक सीमा पाकिस्तान मुल्क की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना किसी जांच और रोक टोक के भारत में आ गई. सीमा ने सचिन से शादी का सनातन धर्म अपना लिया और उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने लगी.
बिना रोक टोक भारत से नेपाल में घुस रहे लोग
जी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल और भारत की सीमा के बीच पगडंडियों के रास्ते बड़ी ही आसानी और बिना चेकिंग,रोक टोक के लोग एक सीमा पार कर रहे हैं. जी मीडिया की टीम महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के पगडंडी रास्तों पर पहुंची जहां पर लोग बिना किसी जांच और रोक-टोक के आसानी से आ जा रहे थे. आपको बता दें कि इस खुली सीमा से प्रवेश कर बड़ी ही आसानी से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते है और बाद में आसानी से फरार भी हो सकते हैं.
नहीं है कोई सुरक्षाकर्मी
जी मीडिया की टीम जब मौके पर पहुंची,तो नेपाल और भारत के रास्ते उन्हें कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं मिला. लोग बड़ी ही आसानी से एक दूसरे की सीमा में आ जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि इन रास्तों के जरिए वह आसानी से नेपाल से भारत में आ जा सकते हैं इन रास्तों पर सुरक्षाकर्मी कभी-कभी गश्त तो करते हैं लेकिन उनके चले जाने के बाद लोग आसानी से बिना किसी जांच के भारत में आ जा सकते हैं. आपको बता दे कि भारत नेपाल का आधिकारिक बॉर्डर है वहा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट रहती है और नेपाल से हर आने वालों की सघन जांच के बाद ही भारत मे प्रवेश करने दिया जाता है लेकिन ज़ी मीडिया की ने जब भारत नेपाल के पगडंडियों का रियल्टी जांच की तो बड़े ही आसानी से ज़ी मीडिया की टीम नेपाल चली गई और फिर बिना किसी जांच के पगडंडियों के रास्ते भारत मे प्रवेश कर गई.
WATCH: चमोली हादसे में मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान