लखनऊ ड्योढ़ी सूनी हो गई: नहीं जानते होंगे कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का असली नाम, Photos में देखें कथक संग्रहालय की यादगार तस्वीरें

अलविदा: देश-दुनिया में कथक नृत्य से अपनी पहचान बनाने वाले नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का 83 साल की उम्र में रविवार देर रात निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. बिरजू महाराज के निधन की खबर से संगीत प्रेमियों में शोक की लहर छा गई है.

Jan 17, 2022, 10:56 AM IST
1/6

कथक सम्राट का असली नाम बृजमोहन था

बिरजू महाराज का नाम पहले दुखहरण रखा गया था. ये बाद  में बदल कर 'बृजमोहन नाथ मिश्रा' हुआ. 

2/6

पंडित जी की बड़ी सी तस्वीर

कथक गुरु बिरजू के चित्रों का संग्रह है और देख सकते हैं कि पंडित जी की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है

3/6

तस्वीरों कां संग्रह

संग्रहालय में घुसते ही दीवार पर तस्वीरों दिखाई देंगी. इनको देखने को आपको गर्व होगा.

4/6

दीवार पर ड्योढ़ी का इतिहास

संग्रहालय में घुसते ही दीवार पर ड्योढ़ी का इतिहास दिखाई देगा.

5/6

संग्रहालय में घुसते ही होगा दीदार

संग्रहालय में आपको वो दिखाई देगा जो आपको आनंद की अनुभूति देगा.

6/6

कथक संग्रहालय

कालका-बिंदादीन की ड्योढ़ी अब कथक संग्रहालय के रूप में विख्यात है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link