कानपुरवासियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kanpur) ने दिया नए साल 2022 का तोहफा.
बता दें, Kanpur Metro रेल प्रोजेक्ट को 11,000 करोड़ रुपये सेअधिक की लागत से बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, कानपुर मेट्रो जनता के लिए 29 दिसंबर से शुरू कर दी जाएंगी.
कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर हैं, जिनकी लंबाई 32.5 किलोमीटर है. पहला कॉरिडोर 23.8 किलोमीटर लंबा है. वहीं, दूसरा कॉरिडोर 8.6 किलोमीटर लंबा है.
साल 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण का शुभारंभ किया था. इसके 2 साल से कम समय में ही 10 नवंबर 2021 को ट्रायल रन की शुरुआत कर दी गई थी.
पीएम मोदी की ओर से कानपुरवासियों के लिए यह नए साल का तोहफा है. मेट्रो का यह पहला चरण आईआईटी कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबा है.