Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1574081
photoDetails0hindi

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, सभी पुण्य फल हो जाएंगे नष्ट

Mahashivratri 2023:  महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की अराधना की जाती है. यह त्योहार शिव भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाया जाएगा.  इस दिन श्रद्धालु उपवारस रखते हैं ऐसे में आपको बताएंगे कि व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं..

 

महाशिवरात्रि बहुत खास

1/8
 महाशिवरात्रि बहुत खास

भगवान शिव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि बहुत खास मानी गई है. शिवरात्रि हर महीने के कृष्‍णपक्ष चतुर्दशी पर आती है। लेकिन जो शिवरात्रि फाल्गुन कृष्‍ण चतुर्दशी को आती है उसे महाशिवरात्रि कहते हैं और इसका महत्व बहुत माना गया है.

 

2/8

Mahashivratri 2023:इस पवित्र दिन पर भक्त व्रत-उपवास करते हैं.  कुछ लोग शिवरात्रि के दिन व्रत रहते हैं.

 

ठंडाई का सेवन

3/8
ठंडाई का सेवन

महाशिवरात्रि के व्रत में चाय पीने से बचे लेकिन दूध से बनी ठंडाई पी सकते हैं. इसमें कैल्शियम और प्रोटीन होता है, जो पेट के लिए भी लाभदायक है.  ड्राई फ्रूट्स, केसर, इलायची आदि वाला दूध पी सकते हैं. शिवरात्रि में पानी का भरपूर सेवन करें.

साबूदाना का कर सकते हैं सेवन

4/8
साबूदाना का कर सकते हैं सेवन

इस व्रत में आप साबूदाना की खिचड़ी या पापड़ का सेवन कर सकते हैं.

 

सात्विक भोजन

5/8
सात्विक भोजन

महाशिवरात्रि के व्रत में सात्विक भोजन करना चाहिए. आलू, कद्दू, अरबी और लौकी जैसी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.  सिंघाड़े या कुट्टू के आटे की पूड़ी खा सकते हैं.

 

फलों का सेवन

6/8
फलों का सेवन

व्रत में कई चीजे आप नहीं खा सकते हैं. व्रत में फलों का सेवन कर सकते हैं.  यह सेहत के लिए फायदेमंद रहते हैं और व्रत में इन्हें खाया भी जा सकता है.

 

लहसुन प्याज का सेवन न करें

7/8
लहसुन प्याज का सेवन न करें

आप महाशिवरात्रि का व्रत रहे या न रहें लेकिन इस दिन लहसुन प्याज का सेवन न करें.  पवित्र दिनों में लहसुन प्याज नहीं खाना चाहिए.

 

नॉनवेज न खाएं

8/8
नॉनवेज न खाएं

नॉनवेज या अंडा व्रत के दौरान ना खाएं.  मदिरा पान का सेवन भी व्रत में ना करें.