प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी, उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग के साफा में पीएम मोदी कुछ अलग ही नजर आ रहे थे.
पीएम मोदी कई बार पश्मीना शॉल और खादी कुर्ते में नजर आ चुके हैं. हर लुक और हर स्टाइल में पीएम मोदी छा जाते हैं. उनका स्टाइल युवाओं को आकर्षित करता है. इसलिए उन्हें स्टाइल आइकन कहना गलत नहीं होगा.
पीएम मोदी हर जगह अलग स्टाइल में नजर आते हैं, और जिस राज्य में जाते हैं अक्सर वहीं की वेशभूषा में ही दिखते हैं.
पीएम मोदी की जैकेट भी काफी मशहूर है. लोग मार्केट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट खरीदने लगे हैं.जैकेट में पीएम मोदी काफी फबते हैं.
राष्ट्रीय त्योहारों पर उनकी रंग बिरंगी पगड़ियां जनता का मन मोह लेती हैं तो विदेशी दौरों पर उनका सूटेड बूटेड स्टाइल उन्हें नया रूप देता है.
जनवरी 2015 में, ओबामा की भारत यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी के सूट को लेकर जितना बवाल हुआ, वो शायद ही किसी नेता के पहनावे पर हुआ हो. दरअसल मोदी ने अपने नाम का ही सूट पहना था जिसकी कीमत 11 लाख रुपये थी. बाद में सूट की नीलामी की गई और वो 4.31 करोड़ रुपये में बिका, नीलामी से मिले पैसे गंगा की सफाई के फंड में लगे.
2017 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी राजपथ के मुख्य समारोह में शरीक होने पहुंचे तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकले लोगों ने देखा कि उन्होंने सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांध रखी है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की गुलाबी पगड़ी की खूब चर्चा होने लगी.
मई 2015 में तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे नरेंद्र मोदी के स्टाइल का क्या कहना. दौरे पर पीएम मोदी ने सफेद कुर्ते के साथ रंग-बिरंगी फ्लोरल शॉल पहनी थी और यही नही उसके साथ उन्होनें काला चश्मा भी पहना. जो सोशल मिडीया पर चर्चा का विषय बना रहा.